4 संक्रमित मरीज मिले, अब मनपा क्षेत्र में 17 एक्टीव केस

4 infected patients were found, now 17 active cases in municipal area
4 संक्रमित मरीज मिले, अब मनपा क्षेत्र में 17 एक्टीव केस
Corona 4 संक्रमित मरीज मिले, अब मनपा क्षेत्र में 17 एक्टीव केस

डिजिटल डेस्क, अकोला. शुक्रवार को आरोग्य विभाग की ओर से की गई आरटीपीसीआर की 74  टेस्टिंग में 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की जानकारी है। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 17 पर पहुंच गई है। विगत सप्ताह से मरीजों की संख्या में वृध्दि हो रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को 4 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जो 4 नए संक्रमित मरीज मिले हैं वह मरीज अकोला मनपा क्षेत्र से होने की जानकारी है। खास बात यह है कि गुुरुवार की तरह शुक्रवार को भी चारों मरीज महिलाएं ही हैं। जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 66099 पर पहुंच गई है। फिलहाल की स्थिति में जिले में 17 मरीज कोरोना से संक्रमित एक्टीव मरीज है जो अब कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुआ आरोग्य विभाग की ओर से आवाहन किया गया है कि नागरिक कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना की तीव्रता से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाएं। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत कोविड जांच करवाएं। हाथा बार बार धोएं, भीड़-भाड़वाले क्षेत्रों में नागरिक मास्क का उपयोग करें।
 

Created On :   18 March 2023 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story