महिला के पेट से 4 किलो का गोला निकाला

डिजिटल डेस्क, नांदूरा. स्थानीय खामगांव मार्ग पर स्थित मोहता अस्पताल में एक महिला के पेट में विगत कई सालों से बहुत तकलिफ से परेशान हुए महिला के पेट से डाक्टर निता मोहता ने जटिल ऐसी शल्यक्रिया कर सफल रूप से चार किलो वजन का गोला पेट से निकाला। जिस कारण महिला को अब आराम है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नांदूरा शहर के मोहता मल्टी स्पेशालिस्ट अस्पताल यहां दो दिनों पहले एक महिला के पेट में बहुत दर्द हो रहा था। ऐसा बताते उनकी जांच कराकर लि, इसके पहले कौनसे डाक्टर से क्या-क्या दवाई लि यह डाक्टर निता मोहता को बताया। डाक्टर निता मोहता ने महिला मरीज को मार्गदर्शन कर उक्त गोला अॉपरेशन व्दारा निकालने के बाद तुम्हे आराम मिलेगा, ऐसा आश्वासन दिया। क्योंकि विगत कुछ सालों से उक्त महिला भी पेट दर्द से परेशान हुई थी, उक्त महिला ने कई डाक्टरों के पास इलाज किया, लेकिन उस डाक्टर के इलाज से किसी भी तरह का फरक न गिरने से उनके एक रिश्तेदार ने डाक्टर मोहता के अस्पताल में जाकर जंाच करने का बताया। जिस पर महिला ने नांदूरा मोहता मल्टी स्पेशालिस्ट अस्पताल नांदूरा में उन्होने वहां के डाक्टर निता मेहता की भेट लि, डाक्टर निता मोहता ने पुरे जांच कर डाक्टर विजयसिंह मोहता से चर्चा कर अंत में आॅपरेशन व्दारा उक्त गोला निकालने का निश्चित कर दिनांक १६ फरवरी को उक्त महिला के पेट की गंभीर ऐसी शल्यक्रिया सफल रूप से कर चार किलो वजन का गोला बाहर निकालने में डाक्टर निता विजयसिंह मोहता सफल हुई। महिना एवं उनके परिवार वालों ने डाक्टर निता मोहता का अाभार व्यक्त किया। इस गंभीर ऐसे शल्यक्रिया कारण नांदूरा शहर में सभी उच्च सूख सुविधा उपलब्ध होने वाले मोहता मल्टी स्पेशालिस्ट हॉस्पिटल कार्यरत होने कारण सभी प्रकार के छोटे एवं बड़े शल्यक्रिया करना नांदूरा शहर में मुनकीन हुआ है, ऐसा भी यहां इलाज लेने वाले मरीजों ने हमारे संवाददाता से बात करते बताया।
Created On :   19 Feb 2023 5:26 PM IST