विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे 4 लाख दिव्यांग मतदाता

4 lakh disabled voters will be able to vote in assembly elections
विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे 4 लाख दिव्यांग मतदाता
विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे 4 लाख दिव्यांग मतदाता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 3 लाख 96 हजार 673 दिव्यांग मतदाताओं ने पंजीयन कराया है। राज्य में सबसे अधिक पुणे में 67 हजार 279 दिव्यांग मतदाता हैं जबकि सबसे कम हिंगोली में 2329 दिव्यांग मतदाता हैं। वहीं कोल्हापुर में 24 हजार 197 और सांगली में 21 हजार 742 दिव्यांग वोटर हैं। मंगलवार को राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने यह जानकारी दी। शिंदे ने बताया कि दिव्यांग वोटरों को मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। दिव्यांग वोटरों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की सुविधा प्रदान की जाएगा। दिव्यांगों को मतदान केंद्रों तक सुलभता से पहुंचाने के लिए रैम्प तैयार किया जाएगा।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर होगी विशेष व्यवस्था 

दिव्यांग वोटरों को होने वाली असुविधा को टालने के लिए इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित 5400 मतदान केंद्रों को तल मंजिल पर स्थलांतरित किया गया है। शिंदे ने बताया कि मौजूदा वर्ष सुलभ चुनाव (एक्सेसेबल इलेक्शन) के रूप में घोषित किया गया है। इसलिए अधिक से अधिक दिव्यांगों का मतदाता के रूप में पंजीयन कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की तरफ से विशेष प्रयत्न किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी एप के द्वारा भी दिव्यांगों को पंजीयन की अपील की गई। 
 

Created On :   8 Oct 2019 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story