- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मातम में बदली खुशियां, सड़क हादसे...
मातम में बदली खुशियां, सड़क हादसे में 1 ही परिवार के 4 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क,कुमरमभीम आसिफाबाद/चंद्रपुर। जिस घर में सप्ताह भर बाद खुशियां आने वाले थी वहां मातम छा गया। 29 नवंबर को बेटे की शादी का कार्ड बांटकर आ रहे कांबले परिवार पर कहर टूट पड़ा। एक्सीडेंट में दूल्हे के माता-पिता और बुआ-फूफा की मौत हो गई। घटना करीमनगर जिला केन्द्र में मंगलवार की सुबह तिम्मापुर मंडल के अलुगुनुर ग्राम के पास हुआ। जिसमें खड़ी लॉरी को कार ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।
29 नवंबर को होने वाला था विवाह
पुलिस के अनुसार रामगुंडम एनटीपीसी मंडल कृष्णा नगर निवासी रविन्द्र राव कांबले के बेटे रितेश का इसी महीने 29 तारीख को विवाह होने वाला था। शादी की पत्रिका बांटने के लिए वे अपनी पत्नी,बहन और जीजा के साथ हैदराबाद गये थे। पत्रिका देने के बाद वापस लौटते समय करीमनगर जिले के अलुगुनुर ग्राम के पास खड़ी लॉरी को कार क्रमांक टीएस2ईजे 4400 ने टक्कर मार दी जिससे रविन्द्र (50), सरिता (45)और रवीन्द्र की बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल रविन्द्र के जीजा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया ।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार लोगों के शव को कार को काटकर निकालना पड़।
ड्राइवर की झपकी से हादसा
देर रात के बाद का समय गहरी नींद का होता है अक्सर रात 2 से सुबह 5 के बीच ही एक्सीडेंट की खबरें अधिक सुनने मिलते है। कारण भी है कि यह समय गहरी नींद का होता है और इस दौरान लॉंग ड्राइव में रहना घातक होता है जैसा कि इस घटना में सामने आ रहा है। पुलिस के अनुसार कार के ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए । नौबत कार में सवार मृतकों के शव कार को काटकर निकालना पड़ा।


Created On :   21 Nov 2017 4:21 PM IST