भारी बारिश में भी 4 तबेलों में लगी आग

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. देवरी शहर से 6 से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित मुल्ला गांव में पशुधनों के 4 तबेलों को आग लगने की घटना शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि के दौरान सामने आई है। इस घटना में खेती की सामग्री सहित पशुधनों का वर्षभर का चारा जलकर खाक हो गया है। इस आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानी तो नहीं हुई, लेकिन श्रीराम मुनेश्वर, विश्वनाथ मुनेश्वर, नारायण मुनेश्वर, संजय मुनेश्वर इन किसानों को लाखों रूपए का नुकसान पहुंचा है। फिलहाल आग का कारण तो स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है कि विद्युत शॉट सर्किट से आग लगी हो। पीड़ित किसानों को शासन की ओर से आर्थिक मुआवजा दिया जाए इस तरह की मांग भी अब ग्रामीणों ने देवरी तहसील प्रशासन के समक्ष रखी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी तहसील में शनिवार की रात को रिमझिम बारिश शुरू थी कि इसी दौरान मुल्ला ग्राम के किसान श्रीराम मुनेश्वर के मालकीयत के जानवर के तबेले को आग लग गई। धूआ महसूस होने से श्रीराम मुनेश्वर घर से बाहर निकले तो उन्हें तबेले में आग लगने की घटना सामने आई। घटना निर्देश में आते ही पडोसियों एवं परिजनों को आवाज देकर आग बुझाने के लिए गुहार लगाई। पडोसी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे कि आग इतनी उग्र थी कि समीप के विश्वनाथ मुनेश्वर, नारायण मुनेश्वर व संजय मुनेश्वर के मालकीयत के तबेलों को भी इस आग ने अपनी चपेट में ला लिया। घटना की जानकारी देवरी अग्निशमन को दे दी गई। जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आधे घंटे के बाद आग को नियंत्रण में लाया गया। लेकिन इस आग में खेती की सामग्री तथा वर्षभर का पशुधनों का चारा जलकर खाक हो गया। इस घटना में चारों किसानों काे लाखों रूपए का नुकसान पहुंचा है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि विद्युत शॉट सर्किट से आग लगी हो। देवरी पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर आग किस वजह से लगी इसकी जांच शुरू कर दी है।
Created On :   18 July 2022 6:41 PM IST