गो-एयर में मिला 40 लाख का सोना, 2 पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने मुंबई से नागपुर पहुंचे गो-एयर के विमान के बाथरूम से 40 लाख का सोना पकड़ा है। सोना तस्करी के इस मामले में 2 संदिग्ध आरोपियों को धर दबोचा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गो-एयर की फ्लाइट संख्या जी-8-954 में सोना तस्करी किए जाने की जानकारी मिली थी। विमान से उतरे 2 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर कस्टम विभाग की टीम ने गहन पूछताछ की। जांच के दौरान विमान के बाथरूम में सोना छिपाए जाने की जानकारी मिली। कस्टम विभाग की टीम ने विमान के बाथरूम की गहन जांच की। जांच में 700 ग्राम सोने की चेन अधिकारियों के हाथ लगी। इस चेन की कीमत 40 लाख 49 हजार 500 रुपए बताई गई। सोने की यह तस्करी फुकेत (थाईलैंड) से किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि उड़ान मूल रूप से फुकेत से मुंबई आई थी, जो बाद में मुंबई से नागपुर की ओर घरेलू उड़ान के रूप में परिवर्तित हो गई। सीमा शुल्क आयुक्त अभय कुमार, अतिरिक्त आयुक्त पीयूष भाटी के निर्देश पर नागपुर हवाई अड्डे के सहायक आयुक्त अविनाश पांडे के नेतृत्व में नागपुर कस्टम की टीम ने विमानतल पर पहुंचे संदिग्ध यात्रियों को पकड़कर सोना तस्करी के इस मामले का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में कस्टम विभाग के निरीक्षक दीपक सोनटक्के, अविनाश पराते, अविनाश खोब्रागडे, राजेश नवलखे और पंढरपुरकर ने भाग लिया। अधिकारियों के मुताबिक सोना तस्करी का पुराना तरीका अपनाते हुए आरोपियों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया था। तस्करी की इसी तरह की एक वारदात का 10 जनवरी 2023 को भंडाफाेड़ करते हुए कस्टम विभाग की टीम द्वारा 1.73 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था। तस्कर अक्सर इस तरह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तस्करी का जरिया बनाते हैं, जो आगे की यात्रा के लिए घरेलू उड़ान में परिवर्तित हो जाती हैं। इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारी की चेकिंग से बचने का मौका मिल जाता है।
कस्टम विभाग ने पकड़ी 2.48 करोड़ की सुपारी, कारोबारी गिरफ्तार
नासिक के जनोरी ड्राई पोर्ट पर गुरुवार को छापामार कार्रवाई कर नागपुर के कस्टम विभाग की टीम ने 2.48 करोड़ की सुपारी तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है। दुबई से 6 कंटेनर में भरकर यह सुपारी नाशिक लाई गई थी। सुपारी तस्करी के इस मामले में पी.के. इंटरप्राइजेस नामक फर्म के संचालक प्रथमेश विजय काटकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कस्टम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिकार्ड में कंटेनरों में सुखा खजूर होने की जानकारी दर्ज थी। दुबई से जेबेल अली द्वारा सुपारी की यह खेप पी.के. इंटरप्राइजेस के नाम भेजी गई थी। गुप्त सूचना के अाधार पर कस्टम विभाग की टीम ने शुक्रवार को नाशिक के जनोरी ड्राई पोर्ट पर छापा मारकर सुपारी तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया। अदालत में पेश किया: सीमा शुल्क (258.40%) सहित इस सुपारी की कीमत 6 करोड़ 41 लाख रुपए बताई गई। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रथमेश काटकर व कस्टम दलाल के नाशिक व मुंबई स्थित कार्यालयों पर भी छापा मारकर गहन छानबीन की गई। जांच में सुपारी तस्करी से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज आरोपियों के कार्यालयाें से जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार प्रथमेश को शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 2 मार्च तक के लिए न्यायालयीन कस्टडी में जेल भेज दिया गया। सुपारी तस्करी के इस बड़े मामले की गहन छानबीन की जा रही है।
Created On :   18 Feb 2023 7:53 PM IST