इंद्राणी मुखर्जी सहित भायखला जेल की 40 महिला कैदी हुईं कोरोना संक्रमित

40 women prisoners Corona infected including Indrani Mukherjee of Byculla jail
इंद्राणी मुखर्जी सहित भायखला जेल की 40 महिला कैदी हुईं कोरोना संक्रमित
इंद्राणी मुखर्जी सहित भायखला जेल की 40 महिला कैदी हुईं कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी समते भायखला जेल में बंद 40 महिला कैदी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। अधिकारियों के मुताबिक इन सभी को क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। जेल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी कैदियों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया, जिसमें 40 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित पाए गए सभी कैदी एसिम्टमैटिक हैं यानी उनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। इसके बावजूद सभी को एहतियातन पाटणकर स्कूल में बनाए गए आईसोलेशन सेंटर में रखा गया है। रविवार को एक महिला कैदी का रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया, जिसमें उसे कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद सेंट जॉर्ज अस्पताल के कोविड सेंटर में भेज दिया गया। इसके बाद महिला जेल में बंद 350 महिला कैदियों और 225 पुरुष कैदियों के साथ जेल में तैनात 60 कर्मचारियों की भी कोरोना संक्रमण के लिए जांच कराई गई। जिनमें से 40 महिला कैदी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। संक्रमित पाई गई कैदियों में इंद्राणी मुखर्जी भी शामिल है जिसे उसकी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था। 

इससे पहले कल्याण की आधारवाडी जेल में 30 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बता दें कि हाईकोर्ट ने भी जेलों में कोरोना संक्रमण के मामले पर खुद संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से सवाल किया था कि क्या 45 साल के ज्यादा उम्र के कैदियों को टीके लगाए जा सकते हैं। राज्य की जेलों में बंद तीन हजार से ज्यादा कैदी अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। राज्य की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी हैं इसलिए संक्रमण का खतरा भी ज्यादा है। राज्य की 47 जेलों में 23127 कैदियों की जगह है, जबकि इनमें अभी 35 हजार 124 कैदी बंद हैं।  

Created On :   21 April 2021 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story