बेस्ट की तीन सीएनजी बसों में आग लगने के बाद 400 बसें रुकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक माह के दौरान महानगर में बेस्ट उपक्रम द्वारा चलाई जाने वाली तीन सीएनजी बसों के आग से खाक होने के बाद बेस्ट ने किराए पर ली गई 400 बसों का इस्तेमाल बंद कर दिया है। इससे गुरुवार को लोगों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ा। बेस्ट की बसों में सवार होने के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इसके पहले बुधवार को अंधेरी स्थित आगरकर चौक के पास बेस्ट की बस में आग लगने ये यह बस जलकर खाक हो गई थी। एक माह में बेस्ट की तीन बसों में आग लगने की घटना सामने आने से बेस्ट प्रशासन ने सीएनजी से चलने वाली 400 बसों को सुरक्षा की दृष्टि से सड़क से हटाने का निर्णय लिया है।बेस्ट के इस निर्णय से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
पिछले एक महीने में बेस्ट की बस में आग लगने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं।बेस्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मातेश्वरी कंपनी की 400 सीएनजी बसों की सेवा फिलहाल बंद कर दी है।बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्रा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए मातेश्वरी की 400 बसों का संचालन रोक दिया गया है।
Created On :   23 Feb 2023 10:19 PM IST