400 फीट का मिट्टी का टीला ढहा, नागलोन खुली कोयला खदान की घटना  

400 feet earthen mound collapsed, Naglon open coal mine incident
400 फीट का मिट्टी का टीला ढहा, नागलोन खुली कोयला खदान की घटना  
हादसा 400 फीट का मिट्टी का टीला ढहा, नागलोन खुली कोयला खदान की घटना  

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. जिले के वेकोलि माजरी क्षेत्र के नागलोन खुली कोयला खदान के फेज- 2 में ओवरबर्डन के कारण 400 फीट का मिट्टी का टीला ढह गया। टीले के वजन से भूगर्भ फट गया और मिट्टी सीधे शिराना नदी में और आसपास के खेतों में फैल गई। इससे पलसगांव क्षेत्र की 12 हेक्टेयर भूमि भूस्खलन से प्रभावित होने की जानकारी मिली है। बताया जाता है कि, वेकोलि  प्रशासन द्वारा मिट्टी के टीले बनाए जा रहे थे, उन्हें नदी तट से 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए था। लेकिन नजदीक टीला बनाया गया।  400 फीट टीला बनाने के चलते वह ढह गया। साथ ही खेत में दरारंे पड़ गईं। 

Created On :   24 March 2022 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story