उपशिक्षाधिकारी, गुटशिक्षाधिकारी समेत जिले के 405 पद रिक्त

405 vacant posts of district including deputy education officer, group education officer
उपशिक्षाधिकारी, गुटशिक्षाधिकारी समेत जिले के 405 पद रिक्त
खामगांव उपशिक्षाधिकारी, गुटशिक्षाधिकारी समेत जिले के 405 पद रिक्त

 डिजिटल डेस्क, खामगांव। बुलढाणा जिले के प्राथमिक शिक्षण विभाग को रिक्त पद का ग्रहण लगा होकर यह ग्रहण छुडाने में एक भी अधिकारी को सफलता नहीं मिली, जिस कारण शिक्षण विभाग की जिम्मेदारी प्रभारी को ही संभालना पड रही हैं। जिले में उपशिक्षाधिकारी, गुटशिक्षाधिकारी, शिक्षण विस्तार अधिकारी, शालेय पोषण आहार अधिक्षक कक्षा २ समेत प्राथमिक शिक्षण विभाग के मराठी एवं उर्दू शिक्षण के रिक्त  ऐसे कुल ४०५  पद आज की स्थिति में रिक्त हैं, जिस कारण शिक्षा विभाग का तनाव बढ़ गया है। बुलढाणा जिला परिषद में प्राथमिक शिक्षण विभाग अंतर्गत स्कूल की कुल संख्या ४०३ हैं, इस स्कूल के लिए शिक्षकों की ५ हजार ६०९ पद मंजूर होकर आज की स्थिति में ५ हजार ३७२ पद भरे हैं, तो जिले में २६७ शिक्षकों के पद रिक्त है। उर्दू माध्यम की जिले में ७२१ पद मंजूर हैं, जिसमें से ६०३ पद भरे होकर आज की स्थिति में ११८ पद रिक्त हैं। जिला परिषद प्राथमिक शिक्षण विभाग के उपशिक्षणधिकारी के २ पद मंजूर होकर दोनो भी पद रिक्त हैं, जिले के १३ पंचायत समिति में गुट शिक्षणाधिकारी पद मंजूर होकर आज की स्थिति में देऊलगांव राजा, शेगांव एवं मलकापुर इन तीन जगह हमेशा के लिए गुट शिक्षणाधिकारी कार्यरत हैं तो बुलढाणा, चिखली, सिंदखेडराजा, लोणार, मेहकर, खामगांव,  संग्रामपुर, जलगांव जामोद, नांदूरा, मोताला इन १० पंचायत  समिति में गुटशिक्षणाधिकारी के पद रिक्त हैं। शिक्षणविस्तार अधिकारी के जिले में ४५  पद मंजूर होकर आज की स्थिति में  १५ पद भरे होकर ३० पद रिक्त हैं।

रिक्त पदों का लिया जा रहा जायजा  

जिले में शिक्षण विभाग में उपशिक्षाधिकारी गुटशिक्षाधिकारी, शिक्षण विस्तार अधिकारी एवं शालेय पोषण आहार अधिक्षकों के कुछ पर रिक्त हैं। उसी तरह स्कूल के शिक्षकों के रिक्त पदों का जायजा लेकर छात्रों का शैक्षणिक नुकसान टालने के  लिए  शिक्षकों की तजवीज कि जा रही हैं, रिक्त पद का अहवाल वरिष्ठों की ओर भेजा गया है।
किशोर पागोरे, शिक्षाधिकारी, प्राथमिक जिला परिषद बुलढाणा

Created On :   28 July 2022 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story