शिवजयंती पर विद्यार्थियों ने दी नवोदय अध्ययन परीक्षा

409 students gave Navodaya study exam on Shivjayanti
शिवजयंती पर विद्यार्थियों ने दी नवोदय अध्ययन परीक्षा
रिसोड़ शिवजयंती पर विद्यार्थियों ने दी नवोदय अध्ययन परीक्षा

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. समीपस्थ ग्राम मोप के बाल शिवाजी विद्यामंदिर की ओर से नवोदय पात्र परीक्षा को लेकर अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया । परिक्षा के लिए रिसोड़ तहसील की विविध शालाओं के 432 से अधिक विद्यार्थियों ने शामिल होकर अभ्यास परीक्षा दी । कक्षा 5वीं के अनेक विद्यार्थी नवोदय परीक्षा के लिए बैठते है । विद्यार्थियों में ऐन समय पर परिक्षा काे लेकर डर न रहे, इस उद्देश से बाल शिवाजी शाला व श्री शिवाजी विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय मोप की ओर से परीक्षा का आयोजन किया गया । शिवाजी विद्यालय मोप की ओर से परिक्षा के लिए कक्षाएं उपलब्ध करवाई गई । साथही विद्यार्थियों के भोजन की व्यवस्था भी की गई । इस अवसर पर अभ्यास परीक्षा से पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. गोपीकिशन सिकची ने की तो प्राचार्य संजय नरवाडे, शाला बचाव समिति के गजानन खंदारे, डोईफोडे प्रमुख रुप से उपस्थित रहे । परीक्षा लेकर इसमें क्रमश: गुणवत्ता प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियो को इसी दिन नकद पुरस्कारों का वितरण भी किया गया । 
 

Created On :   20 Feb 2023 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story