फिल्मों की रेटिंग के जरिए कमाई की कोशिश में लगा 43 लाख का चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्मों की रेटिंग कर आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाने की कोशिश में एक व्यक्ति को 43 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लग गया। ठाणे जिले के कल्याण इलाके में रहने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति ने खडकपाडा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता जूनियर टेलीकॉम अधिकारी के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें टेलीग्राम ऐप पर ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल की जानकारी मिली। अलामो प्लेटफॉर्म नाम की इस वेबसाइट पर ऑनलाइन रेटिंग के जरिए कमीशन का वादा किया गया था। शिकायतकर्ता को लगा कि इससे तो बड़ी आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं और उन्होंने रजिस्ट्रेशन कर दिया। शिकायतकर्ता ने फिल्मों की रेटिंग का काम चुना। नियमों के मुताबिक उन्हें पहले बताए गए खाते में डिपॉजिट रकम भरनी थी और फिर काम पूरा होने के बाद जमा किए गए पैसे कमीशन के साथ उनके खाते में वापस आने थे। शिकायतकर्ता ने पहले 10 हजार रुपए डिपॉजिट किए और फिर 30 फिल्मों को रेटिंग दी। काम पूरा होने के बाद उनके खाते में डिपॉडिट किए गए 10 हजार रुपए के साथ 3 हजार रुपए कमीशन भी आ गए। इसके बाद टास्क और डिपॉडिट की रकम बढ़ती रही। लालच में फंसे शिकायतकर्ता ने धीरे धीरे अलग अलग चुनौती पूरी करने के नाम पर 43 लाख 76 हजार 254 रुपए डिपॉजिट कर दिए। काम पूरा करने के बाद उन्हें 3 लाख 48 हजार 312 रुपए का कमीशन भी मिलना था लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। इसके बाद शिकायतकर्ता ने संबंधित वेबसाइट पर मौजूद नंबर पर संपर्क किया तो उन्हें कहा गया कि अगर उन्हें डिपॉजिट और कमीशन के पैसे वापस चाहिए तो पहले 47 लाख 24 हजार 566 रुपए का 30 फीसदी यानी 14 लाख 29 हजार 870 रुपए आयकर के रुप में चुकाने होंगे। इसके बाद शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
फर्जी वेबसाइट बना कार डीलरशिप के नाम पर ठगी
किया मोटर्स की फर्जी वेबसाइट बनाकर कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर एक कारोबारी से 35 लाख 63 हजार रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ ठाणे की उल्हासनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता अमित मोरयानी ने पुलिस को बताया कि किया मोटर्स के नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट पर मौजूद ईमेल और मोबाइल नंबर के जरिए वे आरोपियों के संपर्क में आए। इसके बाद अपना नाम आराध्या अग्रवाल, निपुन मित्तल और मनोज अग्रवाल बताने वाले आरोपियों ने उन्हें किया मोटर्स की डीलरशिप देने का वादा किया और झांसा देकर 35 लाख 63 हजार रुपए ऐंठ लिए। बाद में उन्हें जानकारी हुई कि वेबसाइट फर्जी है और आरोपियों ने उनसे ठगी की है।
Created On :   18 Dec 2022 10:08 PM IST