व्यापारी की आँख में मिर्च पाउडर झोंककर साढ़े 4 लाख की लूट

व्यापारी की आँख में मिर्च पाउडर झोंककर साढ़े 4 लाख की लूट
रामपुर क्षेत्र में देर रात वारदात, मोपेड सवारों की तलाश जारी व्यापारी की आँख में मिर्च पाउडर झोंककर साढ़े 4 लाख की लूट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रामपुर क्षेत्र स्थित पुरुषार्थी सोसायटी में बुधवार की रात मोपेड सवार नकाबपोश लुटेरों ने 57 वर्षीय व्यापारी की आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बैग में करीब साढ़े 4 लाख रुपए नकद रखे हुए थे। वारदात के बाद व्यापारी ने मदद की गुुहार लगाई जिसके बाद आसपास के लोग मदद को दौड़े लेकिन तब तक लुटेरे भाग निकले। इस घटना की रिपोर्ट देर रात गोरखपुर थाने में दर्ज कराई गई। मामला दर्ज कर पुलिस मोपेड सवार लुटेरों की तलाश में जुटी है और कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार रामपुर पुरुषार्थी सोसायटी निवासी विनीत कुमार मरवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी गुरंदी में तेल मिल है। बुधवार की रात मिल बंद करके वह अपनी मोपेड से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कॉलोनी के आदर्श नगर उद्यान के पास पहुँचे तभी अचानक मोपेड सवार दो नकाबपोशों ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ाई और बैग छीनने लगे। इसी बीच एक लुटेरे ने उनकी आँखों में मिर्च पाउडर फेंका व बैग लूटकर भाग निकले। व्यापारी ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन तब तक लुटेरे गायब हो चुके थे। घटना के बाद व्यापारी ने परिजनों को सूचना दी और देर रात थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कराई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका।
लुटेरों के पास थे हथियार
व्यापारी ने बताया कि नकाबपोश लुटेरों के पास हथियार थे। वे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। अचानक हुए घटनाक्रम से वह घबरा गए जिसके चलते वे लुटेरों को पकडऩे में नाकाम रहे। झूमा झपटी में व्यापारी जमीन पर गिरकर घायल भी हो गया। पुलिस द्वारा बताए गए हुलियों के आधार पर संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खँगाला जा रहा है।
संदिग्धों से पूछताछ जारी
रामपुर क्षेत्र में तेल मिल संचालक से हुई 4 लाख 40 हजार की लूट के मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में िलया गया है। जल्द ही नकाबपोश लुटेरों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
एसपीएस बघेल, टीआई

 

Created On :   19 Jan 2023 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story