तीन दुकानदारों पर 5 हजार जुर्माने की कार्रवाई

5 thousand fine action on three shopkeepers
तीन दुकानदारों पर 5 हजार जुर्माने की कार्रवाई
 बुलढाणा तीन दुकानदारों पर 5 हजार जुर्माने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा|  स्थानीय नगर परिषद के मुख्याधिकारी गणेश पांडे ने प्लास्टिक का इस्तेमाल करनेवाले व्यवसायियों के खिलाफ अलर्ट मोड़ पर आकर कार्रवाई शुरू की है। इसी के चलते १२ जुलाई को नप मुख्याधिकारी पांडे ने शहर के तीन व्यवसायी पर प्रति ५००० रूपये जुर्माने की कार्रवाई करने से शहर के व्यवसायियों में खलबली मची है। बता दे कि, केंद्रीय पर्यावरण वन व मौसम बदलाव मंत्रालय की ओर से १ जुलाई २०२२ से सिंगल युज प्लास्टिक इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है। किंतु उक्त आदेश की ओर अनदेखी कर कुछ प्लास्टिक प्रेमी व्यवसायी खुलेआम प्लास्टिक का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे है। बुलढाणा शहर में भी कुछ व्यवसायी प्लास्टिक का इस्तेमाल करने की जानकारी नप मुख्याधिकारी गणेश पांडे को प्राप्त होते ही उन्होंने शहर के क्रीड़ा संकुल परिसर के विरेन एन्टरप्राईजेस, वृंदावन केक बेकरी व सिनेमा मार्ग पर स्थित महावीर किराना दुकान के संचालकों को प्रति ५००० रूपये जुर्माने की कार्रवाई की गई।

Created On :   14 July 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story