उल्टी-दस्त से 5 आदिवासियों की मौत, मौके पर पहुँचा स्वास्थ्य अमला

मझगवां के भ_न टोला में 11 दिन से हो रहीं मौतों प्रशासन में हड़कंप उल्टी-दस्त से 5 आदिवासियों की मौत, मौके पर पहुँचा स्वास्थ्य अमला


डिजिटल डेस्क सतना।  जिला मुख्यालय से करीब 47 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक मझगवां के भ_न टोला में 11 दिन में उल्टी-दस्त से हुई 5 आदिवासियों की मौत की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर अनुराग वर्मा, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. परीक्षित झाड़े, सीएमएचओ डॉ. एके अवधिया, मझगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी और तहसीलदार नितिन झोंड पहुंचे। सभी ने हालातों का जायजा किया। प्रशासन ने हेल्थ कैम्प लगाकर भ_न टोला के निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी बच्चों के कुपोषण की जांच की। जिला प्रशासन का कहना है कि जितनी भी मौतें हुई हैं उनके कारण अलग-अलग हैं, उल्टी-दस्त नहीं। गौरतलब है कि मझगवां के भ_न टोला में बीते 11 से 22 अगस्त के बीच उल्टी-दस्त से 5  आदिवासियों की मौत हो चुकी है।

Created On :   23 Aug 2022 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story