अमरनाथ यात्रा के लिए शेलूबाज़ार से 50 श्रध्दालु रवाना

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जम्मू काश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए शेलूबाजार से प्रथम चरण मे 50 श्रध्दालु शुक्रवार 15 जुलाई को रवाना हुए । प्रतिवर्ष शेलूबाज़ार परिसर से बड़ी तादाद में भक्त जम्मू-कश्मीर प्रदेश स्थित पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जाते है । पिछले दो वर्षो में कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा रद्द थी, लेकिन इसवर्ष पूर्व की भांति यात्रा की शुरुआत होने के बाद प्रथम चरण में साहबराव राठोड के नेतृत्व में 50 श्रध्दालु रवाना हुए । शेलूबाजार से तीन चरणों में श्रध्दालु रवाना होंगे जिसका दूसरा चरण 17 जुलाई ताे तीसरा चरण 22 जुलाई को रहेंगा । शुक्रवार को शेलूबाज़ार से रवाना हुए श्रध्दालुओं को ग्रामीणों की ओर से बड़ी तादाद में नागरिकों की उपस्थिति में शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया । इस अवसर पर बस स्टैंन्ड चौक से सतीआई मंदिर, हनुमान मंदिर, महादेव मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई ।
Created On :   17 July 2022 3:50 PM IST