मेटरनिटी वार्ड के 50 प्रतिशत स्टॉफ को अन्य वार्ड में किया स्थानांतरित

50 percent staff of maternity ward transferred to other ward
मेटरनिटी वार्ड के 50 प्रतिशत स्टॉफ को अन्य वार्ड में किया स्थानांतरित
पन्ना मेटरनिटी वार्ड के 50 प्रतिशत स्टॉफ को अन्य वार्ड में किया स्थानांतरित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एल.के. तिवारी ने मेटरनिटी वार्ड में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ और सफाई कर्मियों द्वारा रूपए लिए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल प्रभाव से मेटरनिटी वार्ड में पदस्थ 50 प्रतिशत नर्सिंग ऑफिसर और 50 प्रतिशत सफाई कर्मियों की अन्यत्र ड्यूटी निर्धारित की है। मेटरनिटी वार्ड के स्टॉफ  की पूर्ति अन्य वार्डों में कार्यरत स्टॉफ द्वारा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि रूपए लिये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर मेटरनिटी वार्ड का राउण्ड कर मरीजों से इस संबंध में चर्चा की गई थी। यहां भर्ती कई मरीजों द्वारा नर्सिंग स्टॉफ और सफाई कर्मियों द्वारा रूपए की मांग करने और देने की बात स्वीकार की गई। इससे प्रथम दृष्टया स्पष्ट होता है कि मेटरनिटी वार्ड में पदस्थ नर्सिंग स्टॉफ और सफाई कर्मियों के द्वारा प्रसव के पहले या बाद में राशि की मांग की जाती है। मरीजों द्वारा मजबूरी में राशि देने पर चिकित्सालय की छवि धूमिल होती है और मरीजों पर आर्थिक बोझ भी पडता है जबकि चिकित्सालय में सभी उपचार, जांच और दवाईयां नि:शुल्क हैं।

Created On :   1 July 2022 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story