कसबा पेठ और चिंचवड़ सीट पर 50 प्रतिशत मतदान 

50 percent voting in Kasba Peth and Chinchwad seats
कसबा पेठ और चिंचवड़ सीट पर 50 प्रतिशत मतदान 
वोटिंग कसबा पेठ और चिंचवड़ सीट पर 50 प्रतिशत मतदान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के कसबा पेठ और चिंचवड़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए रविवार को वोट डाले गए। कसबा पेठ सीट पर 50.06 प्रतिशत और चिंचवड़ सीट पर 50.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अफसर ने यह जानकारी दी। दोनों सीटों पर वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी। कसबा पेठ सीट पर भाजपा सांसद गिरीश बापट ने व्हीलचेयर के सहारे मतदान किया। कसबा पेठ सीट पर भाजपा के प्रत्याशी हेमंत रासने और कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला है। जबकि चिंचवड़ सीट पर भाजपा उम्मीदवार अश्विनी जगताप और राकांपा प्रत्याशी विट्ठल ऊर्फ नाना काटे के बीच टक्कर है। इस सीट पर शिवसेना (उद्धव गुट) के पूर्व नगरसेवक राहुल कलाटे भी बगावत करके मैदान में उतरे हैं। 

 

Created On :   26 Feb 2023 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story