रेत तस्करी मामले में कार्रवाई न करने मांगी 50 हजार रुपए की घूस,  तीन राजस्व कर्मी सहित चार नामजद

50 thousand rupees bribe sought for not taking action in sand smuggling case
रेत तस्करी मामले में कार्रवाई न करने मांगी 50 हजार रुपए की घूस,  तीन राजस्व कर्मी सहित चार नामजद
यवतमाल रेत तस्करी मामले में कार्रवाई न करने मांगी 50 हजार रुपए की घूस,  तीन राजस्व कर्मी सहित चार नामजद

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. रेत तस्कर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और रेत की रॉयल्टी लौटाने की बात कहते हुए उससे 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इस मामले की शिकायत मिलतेही यवतमाल रिश्वत प्रतिबंधक विभाग द्वारा 23 सितंबर 2022 को मामले की जांच-पड़ताल शुरू की गई। जिसमें पांच माह बाद रिश्वत मांगने की बात साबित होने पर मंडल अधिकारी समेत तीन राजस्व कर्मी और एक पुलिस कर्मी ऐसे चार लोगों के खिलाफ गुरुवार को एसीबी के दल ने कार्रवाई की। आरोपियों में झरीजामणी तहसील के मुकुटबन क्षेत्र के मंडल अधिकारी बाबुसिंग राठोड(53), पटवारी रमेश राणे (48), झरीजामणी तहसील के खातेरा क्षेत्र के पटवारी नमो सदाशिव शेंडे (38) और मुकुटबन थाने के पुलिस कर्मी संजय खांडेकर (38) का समावेश है

रेत तस्कर के खिलाफ एक कार्रवाई में उसके वाहन जब्त नहीं करने और रॉयल्टी की राशि लौटाने की बात कहते हुए उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। लेकिन इसकी शिकायत पीड़ित ने यवतमाल रिश्वत प्रतिबंधक विभाग से की। जिसके बाद बीते 6 माह से एसीबी द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की गई। जिसमें रिश्वत मांगने की बात साबित हुई है। जिसके चलते एसीबी द्वारा संबधित थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की गई। समाचार लिखे जाने तक यह कार्रवाई शुरू थी।

यह कार्रवाई यवतमाल रिश्वत प्रतिबंधक विभाग के उपअधीक्षक शैलेश सपकाल के मार्गदर्शन में पीआई ज्ञानेश्वर नालट, अब्दुल वसीम, सचिन भोयर, महेश वाकोडे, सुधीर कांबले, राकेश सावसाकडे और संजय कांबले ने की। 

Created On :   17 Feb 2023 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story