राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के लिए 500 करोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वित्तवर्ष 2023-24 के लिए राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों और दूसरी शैक्षणिक संस्थाओं के लिए 500 करोड़ रुपए के विशेष अनुदान का प्रावधान किया है। जिन शिक्षा संस्थानों के लिए यह रकम खर्च की जाएगी उनमें नागपुर स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय, नागपुर में ही स्थित सरकारी महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और नागपुर स्थित लक्ष्मी नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी भी शामिल है। लक्ष्मी नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजीको डीम्ड युनिवर्सिटी का दर्जा देकर अनुदान का लाभ पाने वाले विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है।इसके अलावा अमरावती स्थित सरकारी विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था,गडचिरोली स्थित गोंडवाना विश्वविद्यालय,पुणे स्थित डेक्कन कॉलेज स्नातकोत्तर व संशोधन संस्था, पुणे में ही स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के साथ सोलापुर स्थित पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर विश्वविद्यालय, डॉ होमी भाभा राज्य विश्वविद्यालय और मुंबई विश्वविद्यालय शामिल है। इसके अलावा सरकार ने बजट में 14 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का ऐलान भी किया है। सरकार ने स्कूली शिक्षा विभाग के लिए 2707 करोड़, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए 1920 करोड़ और चिकित्सा शिक्षा व औषधि विभाग के लिए 2355 करोड़ का प्रावधान किया है।
Created On :   9 March 2023 9:04 PM IST