गोरेगांव के 500 पेंशनधारक शासन की लापरवाह कार्यप्रणाली से परेशान

500 pensioners of Goregaon upset with the careless functioning of the government
गोरेगांव के 500 पेंशनधारक शासन की लापरवाह कार्यप्रणाली से परेशान
गोंदिया गोरेगांव के 500 पेंशनधारक शासन की लापरवाह कार्यप्रणाली से परेशान

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले पेंशन धारक शासन की कार्यप्रणाली से परेशान हो गए हैं। गोरेगांव तहसील के लगभग 500 से अधिक पेंशनधारकों को निर्धारित समय पर पेंशन उपलब्ध नहीं की जाती, जिस कारण उन्हें पेंशन के लिए बैंकों के चक्कर काटना पड़ रहा है। यह आरोप सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन ने लगाया है। इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि, शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माह की पहली तारीख को उनके खातों में पेंशन जमा की जाए, ताकि उन्हें जीवन जीने के लिए कोई परेशानी न झेलनी पड़े। शासन के आदेश होने के बावजूद कभी भी एक तारीख को पेंशन धारकों के खातों में पेंशन जमा नहीं की गई, जबकि पेंशन जमा करने की जिम्मेदारी पंचायत समिति गुटविकास अधिकारी की है। इतना ही नहीं तो माह के पहले मंगलवार को पेंशन धारकों की सभा पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित की जाती है। सभा में इनकी समस्या सुनकर समस्या का निराकरण किया जाता है, लेकिन सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन द्वारा बताया गया है कि, समस्या तो सुनी जाती है, लेकिन उसका निराकरण नहीं होता। गोरेगांव तहसील में लगभग 500 सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, जिनके खातों में निर्धारित समय में पेंशन जमा नहीं की जाती। जब बैंक में पेंशन के लिए जाते हैं तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि, अभी पेंशन जमा नहीं हुई है। इतना ही नहीं तो उनका व्यवहार भी अशोभनीय रहता है। शासन की इस कार्यप्रणाली से सेवानिवृत्त कर्मचारी इन दिनों परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस तरह की जानकारी सेवानिवृत्त संगठन के जिला सचिव डी.डी. भेलावे, तहसील सचिव बी.डब्ल्यू बारेवार, केंद्र अध्यक्ष आई.जी. पठान, सदस्य बी.टी. चौहान, जी.आई. रहांगडाले, के.टी. दानी तथा अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने दी है। 

 

Created On :   8 Dec 2021 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story