एलईडी से 57 सरकारी इमारतें ही रोशन, 96 में बाकी है काम

57 government buildings are illuminated by LED, remaining work in 96
एलईडी से 57 सरकारी इमारतें ही रोशन, 96 में बाकी है काम
एलईडी से 57 सरकारी इमारतें ही रोशन, 96 में बाकी है काम

नीरज दुबे, नागपुर। राज्य की 1512 सरकारी इमारतों में बिजली उपकरण बदलने हैं। इनमें नागपुर संभाग की 153 इमारतें शामिल है। इन इमारतों में मौजूद बल्ब, ट्यूबलाइट, पंखे एवं स्प्लिट एसी को बदला जाना है। इन उपकरणों को बदलकर प्रशासन बिजली और पैसे को बचाना चाहती है। ईईएसएल कंपनी द्वारा इन इमारतों के पारंपरिक बिजली उपकरणों और लाइट को निकालकर एलईडी लगाए जाने हैं। ईईएसएल कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक उपराजधानी की सभी 153 सरकारी इमारतों में काम को पूरा कर लिया गया है। इन इमारतों में विधानभवन और राजभवन परिसर के साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, एमएलए होस्टेल, नाग-भवन, हैदराबाद हाऊस का समावेश है। वहीं दूसरी ओर लोकनिर्माण विभाग के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के मुताबिक 153 में से सिर्फ 57 इमारतों में ही काम को पूरा किया गया है। हालांकि उसका दावा है कि 96 इमारतों में काम को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। 

विभागों में तालमेल  का अभाव
इन 57 इमारतों में 22,243 ट्यूबलाइट, 6582 पंखे, 104 लैंप्स, 497 एलईडी 9 वॉट बल्ब के साथ ही 82 स्ट्रीट लाइट को लगाया गया है। हालांकि अब भी इन 57 इमारतों से बिजली और आर्थिक बचत के आंकड़ों की स्पष्ट जानकारी विद्युत विभाग और ईईएसएल कंपनी के पास नहीं है। इतना ही नहीं इन इमारतों में एलईडी उपकरणों को लगाने के बाद कितनी बिजली और पैसा बचेगा इसकी भी जानकारी नहीं है। राज्य के मुख्यमंत्री और ऊर्जामंत्री के शहर में ही दोनों विभागों की लापरवाही से योजना पर सफलता का ग्रहण लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। 

सभी सरकारी इमारतों का काम पूरा
राज्य की 1512 सरकारी इमारतों को एलईडी लाइट, ट्यूबलाइट, पंखें एवं एसी लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इस साल 31 मार्च तक सभी इमारतों में इन्हें लगा दिया गया है। इस काम को पूरा करने का शत-प्रतिशत लक्ष्य पा लिया गया है। जल्द ही आम नागरिकों की सुविधा के लिए भी बल्ब बिक्री केन्द्र शुरू कर दिए जाएंगे। उपराजधानी में 36 लाख एलईडी बल्ब, ट्‌यूबलाइट और पंखे वितरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा।  
-दीपक कोकाटे, व्यवस्थापक,ईईएसएल कंपनी, मुंबई

राज्य में केवल 1157 इमारतों में काम पूरा हुआ
 राज्य की 1512 सरकारी इमारतों में एलईडी लाइट, ट्यूबलाइट, पंखें एवं एसी लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन इमारतों के वर्तमान उपकरणों एवं लाइट को ईईएसएल कंपनी द्वारा निकालकर एलईडी लगाए जाने हैं। हालांकि अब तक केवल 1157 इमारतों में ही काम काे पूरा किया जा सका है। उपराजधानी की  153 में से 57 इमारतों में भी काम को पूरा कर लिया गया है, जल्द ही अन्य इमारतों को एलईडी योजना से जोड़ दिया जाएगा। 
-संदीप पाटील, मुख्य अभियंता, विद्युत विभाग, लोकनिर्माण विभाग, मुंबई
 

Created On :   2 May 2018 2:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story