इन जिलों में दुर्घटनाओं के दौरान 6 की मौत, एक गंभीर 

6 killed, one serious due to accidents in these districts
इन जिलों में दुर्घटनाओं के दौरान 6 की मौत, एक गंभीर 
हादसे इन जिलों में दुर्घटनाओं के दौरान 6 की मौत, एक गंभीर 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिलों मेें अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। चंद्रपुर जिले के सावली पुलिस थाना अंतर्गत चंद्रपुर-गड़चिरोली महामार्ग पर सावली समीप किसान नगर में शुक्रवार की देर रात बीच सड़क बैठी एक गाय को बचाने के चक्कर में बोलेरो वाहन ने सड़क पर खड़े वाहन को टक्कर मार दी।  दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हुई तो एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में पंकज किशोर बागडे (26), अनुप रमेश ताडुलवार (35), माहेश्वरी अनुप ताडूलवार (24), मनोज अजय तीर्थिगिरीवार (29) का समावेश हैै। 

अमरावती जिले के गाडगेनगर थाना क्षेत्र के तहत विद्यापीठ मार्ग पर मिक्सर ट्रक की टक्कर लगने से एक दोपहिया सवार की मौत हो गई।  मृतक का नाम रवींद्र दादाराव गावंडे (55) है।  

गोंदिया शहर के जयस्तंभ चौक मार्ग पर एक्टिवा वाहन को माल वाहक ट्रक ने  टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा चालक महेश पुरनलाल ठाकरे (31) की मौत हो गई।  
 

Created On :   13 Aug 2022 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story