6 साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न मामले में 6 साल की सजा

6-year jail term for sexual assault of 6-year-old girl
6 साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न मामले में 6 साल की सजा
ठाणे की पाक्सो अदालत 6 साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न मामले में 6 साल की सजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे की पाक्सो अदालत ने नौ साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के मामले में दोषी पाए गए आरोपी को 6 साल के कारावास की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश वीवी विरकर ने आरोपी गणेश सदावर्ते को कारावास की यह सजा सुनाते हुए उस पर दस हजार रुपए के जुर्माना भी लगाया है। इससे पहले विशेष सरकारी वकील रेखा हिरवले ने खंडपीठ को बताया कि पीड़ित बच्ची मई 2015 में अपने भिवंडी स्थित घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी आरोपी वहां पर आया और बच्ची को एकांत जगह पर ले जाकर उसे पीने को कुछ दिया। जिसे पीकर बच्ची अचेत हो गई। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। इसके साथ ही उसे धमकाया कि वह आरोपी की करतूत का जिक्र अपने माता-पिता से न करे। किंतु जब बच्ची अपने घर पहुंची तो उसने अपने गुप्तांग व पेट में दर्द की शिकायत की। इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया। 

Created On :   1 July 2022 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story