गैस कनेक्शन है तो केरोसीन नहीं, इस तरह 4 साल में घटाया 60% कोटा

60% quota of kerosene reduced in 4 years
गैस कनेक्शन है तो केरोसीन नहीं, इस तरह 4 साल में घटाया 60% कोटा
गैस कनेक्शन है तो केरोसीन नहीं, इस तरह 4 साल में घटाया 60% कोटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में पिछले 4 साल से केरोसिन का 60% कोटा घटा दिया गया है।  2014 में शहर में 13 लाख 8 हजार लीटर केरोसिन सप्लाई की जाती थी। फिलहाल यह 5 लाख 4 हजार लीटर पर पहुंच गई है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 48 हजार लीटर की सप्लाई कम हुई है।

इस तरह हुआ कोटा कम

पहले डबल गैस कनेक्शनधारकों का केरोसिन का कोटा रद्द किया गया और इसके बाद सरकार ने नीति बदलकर सिंगल गैस कनेक्शनधारकों का भी केरोसिन कोटा रद्द कर दिया। चूंकि राशन कार्ड पर केवल 1 व्यक्ति का नाम रहने पर हर महीने 2 लीटर, दो नाम के राशन कार्ड पर 3 और 3 या इससे अधिक नाम वाले राशन कार्ड पर हर महीने 4 लीटर केरोसिन दिया जाता है। 

बिना गैस कनेक्शन के करीब डेढ़ लाख परिवार

शहर में राशनकार्ड धारकों की संख्या 5 लाख 67 हजार 670 है। इसमें से एक गैस कनेक्शनधारकों की संख्या 2 लाख 27 हजार 651 और डबल गैस कनेक्शनधारकों की संख्या 1 लाख 98 हजार 380 है। अब भी शहर में 1 लाख 41 हजार 639 राशनकार्डधारकों के पास गैस कनेक्शन नहीं है और उन्हें 5 लाख 4 हजार लीटर केरोसिन सप्लाई की जाती है।

Created On :   9 Aug 2017 5:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story