- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बफर जोन से गायब हो गए 625 सागौन के...
बफर जोन से गायब हो गए 625 सागौन के पेड़, डिप्टी रेंजर तथा वनरक्षक निलंबित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन से भारी तादात में सागौन के पेड़ कट जाने को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए दोषी पाए गए डिप्टी रेंजर और वन रक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।इस संबंध में बताया गया है कि बफर जोन अंतर्गत बफर जोन क्षेत्र की हरसा बीट स्थित टपकनिया जंगल में एक माह के अंदर ही 625 सागौन के हरे-भरे पेड़ ठूठ बन गये। बफर जोन जैसे सुरक्षित ऐरिया में इतनी बड़ी तदाद में सगौन के पेड़ की कटाई हो जाने से पन्ना टाईगर रिजर्व एवं बफर जोन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में भारी खामिया उजागर हो रही है।
एसटीएफ ने की जांच
बफर जोन क्षेत्र में भारी मात्रा में सागौन के वृक्षों की कटाई किये जाने की जानकारी वन विभाग की उच्च स्तरीय टीम तक पहुंच गयी तथा प्रदेश के वन मंत्री तक मामला पहुंचने के बाद सरकार द्वारा एसटीएफ को पन्ना के बफर जोन में हुई कटाई की जांच के आदेश जारी किये गये। तीन दिन पूर्व एसटीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों की एक टीम पन्ना पहुंची और बफर जोन क्षेत्र में हुयी सागौन की अवैध कटाई की जांच पड़ताल की गयी। एसटीएफ टीम द्वारा बड़ी संख्या में सागौन के पेड़ के काटे जाने और सुरक्षा प्रबंधों में लापरवाही की पुष्टि की गयी।
डिप्टी रेंजर ,वन रक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित
अवैध रूप से सागौन के पेड़ो की कटाई के मामले में एसटीएफ टीम के जांच के लिये पहुंचने के बाद आनन-फानन में तत्काल ही पन्ना टाईगर रिर्जव के डिप्टी डायरेक्टर द्वारा डिप्टी रेंजर गोविंद प्रसाद सौर एवं वन रक्षक अनिल कुमार प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये जाने के आदेश जारी किये गये। राजधानी से आयी वन विभाग की एसटीएफ टीम द्वारा शासन को जांच रिपोर्ट सौंपी गयी है एसटीएफ टीम की जांच रिपोर्ट के बाद फील्ड डायरेक्टर के.एस.भदौरिया द्वारा बफर जोन क्षेत्र में पदस्थ वन परिक्षेत्राधिकारी गौरव नामदेव को तत्काल प्रभाव से बीट हरसा में हुई अवैध कटाई एवं कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता पाये जाने पर निलंबित किये जाने के आदेश जारी किये गये है। सागौन की इस अवैध कटाई के मामले की जांच रिपोर्ट पर अभी आने वाले दिनों में कुछ और लोगों पर भी कार्यवाही होने की बात सुनी जा रही है।
Created On :   17 Jun 2019 7:23 PM IST