- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 63 percent voting in Maharashtra, backwardness of urban voters
दैनिक भास्कर हिंदी: मतदान में फिर पिछड़े शहरी मतदाता, ठाणे में ईवीएम पर फेंकी स्याही और जानिए कहां पेश आईं दिक्कतें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए राज्यभर में मतदान हुआ। विधानसभा की 288 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 3237 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गए। विधानसभा चुनाव में करीब 60.46 फीसदी मतदान हुआ, जो 2014 के विस चुनाव से 2.67 प्रतिशत कम है। राज्य के ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं ने शहरी वोटर की तुलना में ज्यादा उत्साह दिखाया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त हुआ। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में लोकसभा चुनाव जैसा उत्साह नहीं दिखाई दिया। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे मतदान शुरु होने के बाद पहले तीन घंटे में सुबह 9 बजे तक राज्यभर में 6.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि दोपहर 3 बजे तक 43.78 मतदान दर्ज किया गया था। शाम 6 बजे तक कुल 63.05 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक अभी आकड़े में बदलाव हो सकता है।
ईवीएम को लेकर कांग्रेस ने की 221 शिकायतें
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग के पास ईवीएम में गडबड़ी को लेकर 221 शिकायतें दर्ज कराई। कई इलाकों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर लोगों ने शिकायतें की। मतदान के दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य में 221 ईवीएम में खराबी की शिकायतें की गईं। ईवीएम मशीन खराब होने की सबसे ज्यादा 10 शिकायतें नांदेड उत्तर सीट पर मिलीं। नांदेड दक्षिण से भी ईवीएम से जुड़ी 9 शिकायतें की गईं। ठाणे जिले में बसपा नेता ने ईवीएम मशीन पर स्याही फेंककर ईवीएम मशीन मुर्दाबाद के नारे लगाए इसके चलते मतदान करीब आधे घंटे के लिए रोकना पड़ा। कांग्रेस महासचिव व महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि सुबह छह बजे से ही पार्टी ने वाररूम में काम शुरू कर दिया था। सभी विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ता तैनात थे। हमें ईवीएम ठीक से काम न करने की कई शिकायतें मिलीं। रामटेक विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 337 से शिकायत मिली कि ईवीएम मशीन पर कोई बटन दबाई जाए तो वीवीपैट मशीन पर अलग पर्ची निकल रही है। इस बारे में चुनाव आयोग को शिकायत की गई।
ईवीएम पर फेंकी स्याही
ठाणे के बहुजन समाज पार्टी नेता सुनील खांबे ने सिविल अस्पताल के पास स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस में मतदान केंद्र पर मतदान के बाद अपनी जेब में रखी स्याही ईवीएम पर और बाहर फेंक दी और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने खांबे को हिरासत में ले लिया। मीडिया से बातचीत में खांबे ने कहा कि ईवीएम लोकतंत्र के लिए घातक है और इसका दुरुपयोग सत्ता में पहुंचने के लिए किया जा रहा है। इसे बंद किया जाना चाहिए। पुलिस ने खांबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विद्रोह से वोट कम रह सकते हैं, सीटें नहीं - महाजन
उधर जलगांव में जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया कि पार्टी को राज्य के कई निर्वाचन क्षेत्रों में विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे महायुति की सीटें कम नहीं होंगी। उन्होंने राज्य में 210 से 215 सीटों और खान्देश की 47 में 40 सीटें जीतने का भी दावा किया। जामनेर विधानसभा क्षेत्र जहां से गिरीश महाजन उम्मीदवार हैं, वहां हिवरी दिगर गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। गांववालों का आरोप था कि पिछले पांच साल में महाजन एक पुल का निर्माण भी पूरा नहीं करा पाए।
14 ईवीएम, 64 वीवीपैट पड़ीं बंद
उधर जलगांव से भी खबर मिली कि जिले में सुबह कुछ मतदान केंद्रों पर 92 मशीनें बंद पड़ीं थी। चुनाव उपजिलाधिकारी तुकाराम हुलवले ने बताया कि 14 ईवीएम, 14 कंट्रोल यूनिट एवं करीब 64 वीवीपैट मशीन बंद थी, जिन्हें ठीक कर मतदान कराया गया।
सड़क नहीं बनी तो नहीं किया मतदान
उधर उस्मानाबाद की परंडा तहसील में सड़क कार्य और वोटिंग केंद्र गांव में बनाने की मांग को लेकर चव्हाणवाड़ी गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया। गांव में कुल 415 मतदाता हैं।
पहले अड़े थे, समझाया तो मतदान करने निकले
जालना के मोंढा इलाके में गायत्री नगर के निवासियों ने सड़क, नालियाें और पीने का पर्याप्त पानी नहीं मिलने से चुनाव बहिष्कार करने का फैसला किया था। लेकिन जब कई संगठनों ने संपर्क किया, तो आश्वासन मिलने के बाद मतदान करने निकले
मोर्शी में निर्दलीय प्रत्याशी का वाहन फूंका
अमरावती में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त होते हुए भी मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्वाभिमान शेतकरी संगठन के कांग्रेस-राकांपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र भुयार पर कुछ असामाजिक तत्वों ने देशी पिस्तौल से फायरिंग कर उनकी कार को आग लगा दी। समय रहते भुयार और उनके दोनों समर्थक कार से कूदने के कारण बाल-बाल बच गए। शेंदुरजना घाट-धनोडी मार्ग पर घटी इस घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
चुनाव के दौरान नकद के साथ पूर्व पार्षद गिरफ्तार
अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के भातकुली थानांतर्गत क्षेत्र के एक गांव में पूर्व पार्षद समेत कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मतदाताओं को नकद राशि बांटते रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से करीब 30 हजार रु. की नकद भी बरामद कर ली।
वर्धा जिले के दो केंद्रों गलत उंगली पर लगा दी स्याही
बायें हाथ की तर्जनी पर स्याही लगाने के निर्देश चुनाव विभाग ने दिए हैं लेकिन जिले के सेलू और सेलडोह के मतदान केंद्रो पर दाहिने हाथ की तर्जनी पर स्याही लगाने का मामला सामने आया है
विर्धा 5 और यवतमाल जिले के 1 गांव में नहीं हुआ मतदान
प्रशासन की कार्यप्रणाली और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से नाराज वर्धा जिले के पांच और यवतमाल जिले के एक गांव के लोगों ने सोमवार 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए मतदान ही नहीं किया। वर्धा जिले की कारंजा घाडगे में कन्नमवार जि.प. सर्कल अंतर्गत क्षेत्र के आगरगांव, सावली जोग, हेटी, धानोली और मोटहीरजी के नागरिकों ने वन्यजीवों से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की अनदेखी को लेकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया।
इसी प्रकार यवतमाल जिले के उमरखेड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धारकान्हा के करीब 200 मतदाताओं ने मतदान से मुंह मोड़ लिया। बुनियादी सुविधाएं न मिलने से यहां के मतदाता प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से नाराज थे। दोनों ही जिलों में प्रशासन ने मतदाताओं को मतदान के लिए मनाने का प्रयास किया लेकिन मतदाता नहीं माने।
(लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतीशत)
विस चुनाव 2019 63.00 %
2014 63.08 %
लोस चुनाव 2019 61.02 %
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 303 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,100 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (25 मई 2022, बुधवार) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.35 अंक यानी कि 0.56% नीचे 53,749.26 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 99.40 अंक यानी कि 0.62% नीचे 16,025.80 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी 49.35 अंकों की सामान्य बढ़त के साथ 34339.50 पर बंद हुआ। अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी तथा बढ़ती मुद्रास्फिति का प्रभाव पूरे विश्व के शेयर बाजारों में पड़ रहा है जिससे भारतीय शेयरों के लिए भी आकर्षण कम हो रहा है। इंडिया विक्स में 25.28 अंकों की बढ़त सूचकांकों के दिन के दौरान बड़े उतारचढ़ाव का कारण बना। क्षेत्र विशेष में अधिकांश नकारात्मक बंद हुए। निफ्टी आईटी तथा निफ्टी मीडिया 3 प्रतिशत से भी अधिक गिरे। निफ्टी फाइनेंसियल सर्विस में 0.68 प्रतिशत की बढ़त रही।
निफ्टी शेयरों में एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ में सर्वाधिक बढ़त रही। एशियन पेंट, अडानी पोर्ट तथा टेक महेंद्रा सबसे अधिक गिरे। ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटेरेस्ट 16200, उसके बाद 16300 पर है। पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15800 पर है। तकनीकी के रूप से निफ्टी ने दैनिक चार्ट थ्री ब्लैक क्रो पैटर्न बनाया है जो मंदी के बने रहने का संकेत हैं। हमारा अनुमान है कि फ्यूचर ऑप्शन सौदे की मासिक कटान के दिन उतारचढ़ाव में और भी अधिक वृद्धि हो सकती है।
लघु अवधि के निवेशकों के लिए ट्रेंड के विरुद्ध ट्रेड करना लाभदायक नहीं होगा। सभी प्रमुख मूविंग एवरेज 16300 निफ्टी के ऊपर ही हैं। आरएसआई तथा स्टॉकिस्टिक दैनिक समयावधि में ओवेरसोल्ड क्षेत्र से बाहर आने को अभी भी संघर्ष के रहे हैं। निफ्टी का सपोर्ट 15800 है, तेजी में 16300 लघु अवधि में अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33500 तथा अवरोध 35200 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 288 अंक की बढ़त के साथ 54,340 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 89 अंक की तेजी के साथ 16214 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिव्यांग वोटरों के लिए नागपुर जिले में 1540 वील चेयर उपलब्ध, मदद के लिए 1710 वॉलेंटियर
दैनिक भास्कर हिंदी: कमल को हराने मैदान में उतरे नाथ, बोले- पब्लिक सेक्टर का निजीकरण करने पर तुली मोदी सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: खिंडसी या रामटेक घूमने का मूड है को पहले दीजिए वोट, होटल-रिसोर्ट में मिलेगी 25 प्रतिशत छूट
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे 4 लाख दिव्यांग मतदाता