- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 63 percent voting in Maharashtra, backwardness of urban voters
दैनिक भास्कर हिंदी: मतदान में फिर पिछड़े शहरी मतदाता, ठाणे में ईवीएम पर फेंकी स्याही और जानिए कहां पेश आईं दिक्कतें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए राज्यभर में मतदान हुआ। विधानसभा की 288 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 3237 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गए। विधानसभा चुनाव में करीब 60.46 फीसदी मतदान हुआ, जो 2014 के विस चुनाव से 2.67 प्रतिशत कम है। राज्य के ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं ने शहरी वोटर की तुलना में ज्यादा उत्साह दिखाया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त हुआ। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में लोकसभा चुनाव जैसा उत्साह नहीं दिखाई दिया। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे मतदान शुरु होने के बाद पहले तीन घंटे में सुबह 9 बजे तक राज्यभर में 6.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि दोपहर 3 बजे तक 43.78 मतदान दर्ज किया गया था। शाम 6 बजे तक कुल 63.05 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक अभी आकड़े में बदलाव हो सकता है।
ईवीएम को लेकर कांग्रेस ने की 221 शिकायतें
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग के पास ईवीएम में गडबड़ी को लेकर 221 शिकायतें दर्ज कराई। कई इलाकों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर लोगों ने शिकायतें की। मतदान के दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य में 221 ईवीएम में खराबी की शिकायतें की गईं। ईवीएम मशीन खराब होने की सबसे ज्यादा 10 शिकायतें नांदेड उत्तर सीट पर मिलीं। नांदेड दक्षिण से भी ईवीएम से जुड़ी 9 शिकायतें की गईं। ठाणे जिले में बसपा नेता ने ईवीएम मशीन पर स्याही फेंककर ईवीएम मशीन मुर्दाबाद के नारे लगाए इसके चलते मतदान करीब आधे घंटे के लिए रोकना पड़ा। कांग्रेस महासचिव व महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि सुबह छह बजे से ही पार्टी ने वाररूम में काम शुरू कर दिया था। सभी विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ता तैनात थे। हमें ईवीएम ठीक से काम न करने की कई शिकायतें मिलीं। रामटेक विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 337 से शिकायत मिली कि ईवीएम मशीन पर कोई बटन दबाई जाए तो वीवीपैट मशीन पर अलग पर्ची निकल रही है। इस बारे में चुनाव आयोग को शिकायत की गई।
ईवीएम पर फेंकी स्याही
ठाणे के बहुजन समाज पार्टी नेता सुनील खांबे ने सिविल अस्पताल के पास स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस में मतदान केंद्र पर मतदान के बाद अपनी जेब में रखी स्याही ईवीएम पर और बाहर फेंक दी और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने खांबे को हिरासत में ले लिया। मीडिया से बातचीत में खांबे ने कहा कि ईवीएम लोकतंत्र के लिए घातक है और इसका दुरुपयोग सत्ता में पहुंचने के लिए किया जा रहा है। इसे बंद किया जाना चाहिए। पुलिस ने खांबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विद्रोह से वोट कम रह सकते हैं, सीटें नहीं - महाजन
उधर जलगांव में जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया कि पार्टी को राज्य के कई निर्वाचन क्षेत्रों में विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे महायुति की सीटें कम नहीं होंगी। उन्होंने राज्य में 210 से 215 सीटों और खान्देश की 47 में 40 सीटें जीतने का भी दावा किया। जामनेर विधानसभा क्षेत्र जहां से गिरीश महाजन उम्मीदवार हैं, वहां हिवरी दिगर गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। गांववालों का आरोप था कि पिछले पांच साल में महाजन एक पुल का निर्माण भी पूरा नहीं करा पाए।
14 ईवीएम, 64 वीवीपैट पड़ीं बंद
उधर जलगांव से भी खबर मिली कि जिले में सुबह कुछ मतदान केंद्रों पर 92 मशीनें बंद पड़ीं थी। चुनाव उपजिलाधिकारी तुकाराम हुलवले ने बताया कि 14 ईवीएम, 14 कंट्रोल यूनिट एवं करीब 64 वीवीपैट मशीन बंद थी, जिन्हें ठीक कर मतदान कराया गया।
सड़क नहीं बनी तो नहीं किया मतदान
उधर उस्मानाबाद की परंडा तहसील में सड़क कार्य और वोटिंग केंद्र गांव में बनाने की मांग को लेकर चव्हाणवाड़ी गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया। गांव में कुल 415 मतदाता हैं।
पहले अड़े थे, समझाया तो मतदान करने निकले
जालना के मोंढा इलाके में गायत्री नगर के निवासियों ने सड़क, नालियाें और पीने का पर्याप्त पानी नहीं मिलने से चुनाव बहिष्कार करने का फैसला किया था। लेकिन जब कई संगठनों ने संपर्क किया, तो आश्वासन मिलने के बाद मतदान करने निकले
मोर्शी में निर्दलीय प्रत्याशी का वाहन फूंका
अमरावती में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त होते हुए भी मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्वाभिमान शेतकरी संगठन के कांग्रेस-राकांपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र भुयार पर कुछ असामाजिक तत्वों ने देशी पिस्तौल से फायरिंग कर उनकी कार को आग लगा दी। समय रहते भुयार और उनके दोनों समर्थक कार से कूदने के कारण बाल-बाल बच गए। शेंदुरजना घाट-धनोडी मार्ग पर घटी इस घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
चुनाव के दौरान नकद के साथ पूर्व पार्षद गिरफ्तार
अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के भातकुली थानांतर्गत क्षेत्र के एक गांव में पूर्व पार्षद समेत कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मतदाताओं को नकद राशि बांटते रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से करीब 30 हजार रु. की नकद भी बरामद कर ली।
वर्धा जिले के दो केंद्रों गलत उंगली पर लगा दी स्याही
बायें हाथ की तर्जनी पर स्याही लगाने के निर्देश चुनाव विभाग ने दिए हैं लेकिन जिले के सेलू और सेलडोह के मतदान केंद्रो पर दाहिने हाथ की तर्जनी पर स्याही लगाने का मामला सामने आया है
विर्धा 5 और यवतमाल जिले के 1 गांव में नहीं हुआ मतदान
प्रशासन की कार्यप्रणाली और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से नाराज वर्धा जिले के पांच और यवतमाल जिले के एक गांव के लोगों ने सोमवार 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए मतदान ही नहीं किया। वर्धा जिले की कारंजा घाडगे में कन्नमवार जि.प. सर्कल अंतर्गत क्षेत्र के आगरगांव, सावली जोग, हेटी, धानोली और मोटहीरजी के नागरिकों ने वन्यजीवों से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की अनदेखी को लेकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया।
इसी प्रकार यवतमाल जिले के उमरखेड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धारकान्हा के करीब 200 मतदाताओं ने मतदान से मुंह मोड़ लिया। बुनियादी सुविधाएं न मिलने से यहां के मतदाता प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से नाराज थे। दोनों ही जिलों में प्रशासन ने मतदाताओं को मतदान के लिए मनाने का प्रयास किया लेकिन मतदाता नहीं माने।
(लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतीशत)
विस चुनाव 2019 63.00 %
2014 63.08 %
लोस चुनाव 2019 61.02 %
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिव्यांग वोटरों के लिए नागपुर जिले में 1540 वील चेयर उपलब्ध, मदद के लिए 1710 वॉलेंटियर
दैनिक भास्कर हिंदी: कमल को हराने मैदान में उतरे नाथ, बोले- पब्लिक सेक्टर का निजीकरण करने पर तुली मोदी सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: खिंडसी या रामटेक घूमने का मूड है को पहले दीजिए वोट, होटल-रिसोर्ट में मिलेगी 25 प्रतिशत छूट
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे 4 लाख दिव्यांग मतदाता