पुराना सोफा ऑनलाइन बेचने की कोशिश में लगा 63 हजार का चूना

63 thousand fraud done during trying to sell old sofa online
पुराना सोफा ऑनलाइन बेचने की कोशिश में लगा 63 हजार का चूना
पुराना सोफा ऑनलाइन बेचने की कोशिश में लगा 63 हजार का चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुराना सोफा ऑनलाइन बेचने की कोशिश में 24 वर्षीय व्यक्ति को 63 हजार रुपए से ज्यादा का चूना लग गया। मामले में शिकायतकर्ता ने मीरा भायंदर के नवघर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी ने सोफा खरीदने का झांसा दिया और ऑनलाइन भुगतान के बहाने क्यूआर कोड भेजकर शिकायतकर्ता को पैसे लेने को कहा। लेकिन शिकायतकर्ता के खाते से पैसे कट गए। लैब ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाले शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक सोफा था, जिसे वह 7 हजार रुपए में ऑनलाइन बेचना चाहता था। उसने 16 जुलाई को ओएलएक्स ऐप पर सोफा बेचने के लिए विज्ञापन दिया। इसके बाद उसे ठग ने फोन किया और बताया कि वह अंधेरी इलाके में रहता है और उसकी फर्नीचर की दुकान है। ठग ने कहा कि वह सोफा खरीदना चाहता है और इसके लिए ऑनलाइन भुगतान करेगा। आरोपी ने शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक क्यूआर कोड भेजा और कहा कि उसे स्कैन करके वह जितनी रकम आरोपी के खाते में भेजेगा उसकी दोगुनी रकम उसके खाते में आ जाएगी। सबूत के तौर पर उसने शिकायतकर्ता को पहले एक रूपए भेजने को कहा।

शिकायतकर्ता ने स्कैन कर एक रूपए ठग के खाते में भेजे और तुरंत उसके खाते में दो रुपए आ गए। इसके बाद ठग ने शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे 3500 रुपए भेजे बदले में उसके खाते में तुरंत 7 हजार रुपए आ जाएंगे। शिकायतकर्ता ने इस बार भी क्यूआर कोड स्कैन कर पैसे भेज दिए लेकिन उसके खाते में पैसे वापस नहीं आए। संपर्क करने पर ठग ने दावा किया कि उसके खाते में तकनीकी खराबी के चलते पैसे नहीं आए अगली बार उसके दोबारा क्यूआर कोड भेजकर स्कैन कर पैसे भेजने को कहा। शिकायतकर्ता लगातार ठग के झासे में आते गए और धीरे-धीरे उन्होंने 63500 रुपए ठग के खाते में भेज दिए। इसके बाद शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पैसे भेजने बंद किए। इसके बाद आरोपी ने संपर्क तोड़ लिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।    

 

Created On :   21 July 2021 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story