कोरोना के चलते जान गंवाने वाले पुलिसवालों को 65 लाख की मदद

65 lakh rupees of help to policemen who lost their lives due to Corona
कोरोना के चलते जान गंवाने वाले पुलिसवालों को 65 लाख की मदद
कोरोना के चलते जान गंवाने वाले पुलिसवालों को 65 लाख की मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को उनकी सेवा निवृत्ति की अवधि तक सरकारी घर इन रहने की इजाजत दी गई है। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को राज्य सरकार करीब 65 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दे रही है। देशमुख ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने में पुलिस वाले सबसे आगे की कतार में खड़े हैं। ऐसे में किसी पुलिस वाले की कोरोना संक्रमण से मौत होती है, उनके परिवारवालों को अपने सिर से छत छिन जाने की चिंता नहीं होनी चाहिए। इसलिए राज्य सरकार ने संबंधित पुलिसकर्मी की सेवानिवृत्ति के समय तक उनके परिवार वालों को उसी सरकारी मकान में रहने देने की इजाजत देने का फैसला किया है।

देशमुख ने कहा कि मानवता के आधार पर सरकार ने यह फैसला लिया है। सर्वोच्च बलिदान के बदले यह कम से कम सेवा है, जो हम पुलिस वालों के परिवार वालों की कर सकते हैं। बता दें कि राज्य में अब तक 57 पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना पॉसिटिव पाए जा चुके कुल पुलिसकर्मियों की संख्या 4516 है। जिनमें 3444 संक्रमण को मात देकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, 57 की जान जा चुकी है, जबकि बाकियों का इलाज जारी है।  

 

Created On :   26 Jun 2020 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story