कार से जब्त किए 65 लाख रुपए

65 lakh rupees seized from the car
कार से जब्त किए 65 लाख रुपए
आर्वी कार से जब्त किए 65 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, आर्वी. महाराष्ट्रविधान परिषद चुनाव के लिए नियुक्त उड़न दस्ते ने मंगलवार को एक कार से 65 लाख रुपए की नकद राशि जब्त की है। उड़न दस्ते की कार्रवाई देर रात तक जारी थी। नागपुर शिक्षक विधान परिषद के चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए नियुक्त उड़न दस्ता आर्वी वर्धा मार्ग पर कार्यरत था। इस दरम्यान वर्धा टी-प्वाइंट के पास एमएच 32 वाय 2040 क्रमांक के वाहन की जांच की गई। इस दरम्यान तलेगांव की जगदंबा जिनिंग मिल के पंकज शंकरलाल अग्रवाल के पास 65 लाख रुपए की राशि बरामद की गई। पंकज अग्रवाल ने उड़न दस्ते को बताया कि किसानों को भुगतान करने के लिए उन्होंने यह राशि एचडीएफसी बैंक के 50200073927901 क्रमांक के बैंक खाते से 17 जनवरी को निकाली थी। इस बीच यह राशि ले जाते समय उड़न दस्ते ने जब्त कर ली। यह कार्रवाई उड़न दस्ते के शांतनु भांडेकर, संजय दुबे, वाल्मीकि बोंबार्ड ने की है। कार्रवाई की वीडियो शूटिंग की गई है। इस समय सहायक निबंधक, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के विनोद कोटेवार उपस्थित थे।

जब्त की राशि वैध 

विद्यासागर चव्हाण, तहसीलदार व पदनिर्देशक अधिकारी के मुताबिक कार से जब्त 65 लाख रुपए वैधय है। संबंधित व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक से मंगलवार को ही यह राशि विड्राल की है। उक्त राशि जब्त वर्धा के जिला कोषागार विभाग को भेजी गई है। इस संबंध में आगे के निर्णय जिलाधिकारी लेंगे।

किसानों का भुगतान करने के लिए निकाला था पैसा 

पंकज अग्रवाल, संचालक, जगदंबा जिनिंग मिल के मुताबिक मेरा जो पैसा जब्त किया गया है। वह किसानों से खरीदे कपास का भुगतान करने के लिए जिनिंग मिल  ले जाया जा रहा था। बैंक से रुपए निकालकर प्रतिदिन मिल में ले जाये जाते हैं। जब्त की गई राशि वैध है।। इस संबंध में सभी कागजात तहसीलदार को दिए हैं। सरकार यह पैसा कब वापस लौटाती है। 

 

 

Created On :   18 Jan 2023 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story