बेलदा में राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय श्रम संस्कार शिविर

7-day Labor Sanskar Camp of National Service Scheme in Belda
बेलदा में राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय श्रम संस्कार शिविर
रामटेक बेलदा में राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय श्रम संस्कार शिविर

डिजिटल डेस्क, रामटेक. कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विद्यापीठ, रामटेक संलग्नित, रविकांत रागीट प्रशासकीय महाविद्यालय, रामटेक के संस्थाध्यक्ष रविकांत रागीट के मार्गदर्शन में बेलदा में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 7 दिवसीय वार्षिक विशेष श्रम संस्कार शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत बेलदा के सरपंच उमेश भांडारकर के हाथों राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज और संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व नमन से हुई। शिविर की थीम ‘युवाओं का लक्ष्य, ग्राम व शहर विकास’ रखा गया था। मंच पर जिला परिषद सदस्य शांता कुमरे, उपसरपंच द्रौपदी वरखडे, गुलशन फाउंडेशन, मुंबई के निकम, दमयंतीताई देशमुख बी.एड. व डी. एड. कॉलेज की प्राचार्य जयश्री देशमुख, बेलदा की ग्राम सचिव निवृत्ति नेवारे, शासकीय आश्रमशाला, बेलदा के मुख्याध्यापक सतीश छपाने, बेलदा जिप प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका तलमले, ग्रापं सदस्य किशोर कुमरे, उमेश कुंभारकर, अनिल जैस्वाल, शिवलाल खंडाते, मंदा भांडारकर, वरखड़े, अंजू उईके, रेश्मा भलावी, संयोजक निकेश रणदिवे आदि उपस्थित थे। सात दिवसीय विशेष वार्षिक श्रम संस्कार शिविर के तहत कई विषयों पर चर्चासत्र हुए। ‘मोबाइल युग में गुम होता युवक’ विषय पर समतादूत बार्टी के राजेश राठोड़ ने मार्गदर्शन किया। गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर पथनाट्य द्वारा व्यसनमुक्ति, अंधश्रद्धा निर्मूलन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, माझी वसुंधरा अभियान, पौधारोपण जैसे विषयों पर जनप्रबोधन किया गया। वहीं योग प्रशिक्षक प्रा.अतुल गालेराव के मार्गदर्शन में योग शिविर, महिला सशक्तिकरण पर प्रा. चेतना उके ने प्रकाश डाला। समापन समारोह में बतौर अध्यक्ष जिप सदस्य शांता कुमरे, रासेयो संचालक डॉ. जयवंत चौधरी, बेलदा के सरपंच उमेश भांडारकर, उपसरपंच द्रौपदी वरखड़े, निवृत्ति नेवारे, राजेश राठोड़, ढोले, देशपांडे आदि मौजूद थे। प्रस्तावना प्रा. ज्ञानेश्वर नेवारे ने रखी। संचालन आदेश मानकर ने एवं आभार प्रगति तड़स ने माना। सफलतार्थ रासेयो संयोजिका प्रा.निकिता अम्बादे, प्रा.अनिल मिरासे सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने प्रयास किया।

Created On :   22 Jan 2023 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story