दर्दनाक हादसा:मालेगांव में ट्रैक्टर पलटने से 7 लोगों की मौत,1-1 लाख रु मुआवजे का एलान

7 people killed in road accident in Malegaon of Dhulia district
दर्दनाक हादसा:मालेगांव में ट्रैक्टर पलटने से 7 लोगों की मौत,1-1 लाख रु मुआवजे का एलान
दर्दनाक हादसा:मालेगांव में ट्रैक्टर पलटने से 7 लोगों की मौत,1-1 लाख रु मुआवजे का एलान

डिजिटल डेस्क, धुलिया/मालेगांव। ट्रक के साथ जोड़ी गई ट्रॉली में सवार मजदूरों के लिए मंगलवार शाम कहर बनकर टूटी। ट्रक के अनियंत्रित होते ही ट्रॉली भी पलट गई। जिसमें सवार 7 मजदूरों की मौत हो गई, तो लगभग 10 घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए मुआवजे का एलान किया है। बुधवार को पालकमंत्री गिरीश महाजन और ग्रामविकास राज्यमंत्री दादा भुसे ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हाल जाना। साथ ही उन्होंने घायलों को मुफ्त इलाज देने की बात कही। इसके अलावा पालकमंत्री गिरीश महाजन ने खास तौर से नीकिता सोनवणे की प्रशांसा की, जिसने हादसे के बाद 5 महिलाओं की जान बचाने के लिए तलाब में छलांग लगा दी। उसने डूब रही महिलाओं को बचाकर किनारे पहुंचाया था। महाजन ने कहा कि नीकिता का सम्मान किया जाएगा। आपको बतादें नीकिता हादसे के वक्त ट्रॉली में सवार थी। उसने अपनी जान पर खेल कर कई जाने बचाई। 

दर्दनाक हादसे में उजड़े परिवार

उधर मृतकों के परिजन और ग्रामीणों ने मालेगांव-नामपुर मार्ग ठीक करने की मांग कर चक्काजाम किया। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद महाजन ने आश्वासन दिया कि जिम्मेदार ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अजंग और वडेल गांव के बीच तालाब के पास ट्रॉली पलटने से हुए हादसे के दौरान 5 महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मालेगांव पुलिस ने देर रात मामला दर्ज किया। जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय मजदूर अजंग गांव से वडेल की ओर जा रहे थे। ट्रॉली में 23 मजदूर सवार थे। सभी गांव के नजदीक खेत में काम करने के बाद घर लौट रहे थे। 

इनकी गई जान

पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और तालाब से शवों को बाहर निकलवाया। हादसे में रोहिनीबाई रतन शेलार, संगीता गोवर्धन भदाणे, ऊषा गणेश भदाणे, आशाबाई जगन मलके, सुनंदा रघुनाथ शेलार (सभी वडेल निवासी) की मौत हो गई। जब्कि घायलों में संगीता किशोर महाजन, वंदना रमेश मांडाले, गायत्री अभिमान मांडाले, सुवर्णा अनिल भदाणे, वंदना रमेश सोनवणे, ताईबाई अभिमान मांडले, निर्मला बरकू सावले, लताबाई नाना शेलार, शहाबाई सुभाष शेलार, नवलेआई लक्ष्मण शेलार, संगीता शाम बोरसे आदि शामिल हैं। सभी का मालेगांव के सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा

राज्य में एक हफ्ते में हुआ ये दूसरा बड़ा हादसा है, जब इतने लोग काल के गाल में समा गए हैं। इससे पहले शनिवार को सांगली जिले में एक दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोगों के गंभीर हो गए थे। मरने वालो में 7 पुरुष और 3 महिलाएं थीं। सभी मजदूर रोजाना की तरह काम पर जा रहे थे। बसों की हड़ताल होने के कारण करीब 20 से ज्यादा मजदूर ट्रक में सवार हुए थे। इसी दौरान मणेराजुरी गांव  के पास ट्रक अंनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मौके पर ही 10 मजदूरों की मौत हो गई थी।

Created On :   25 Oct 2017 11:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story