ट्रक में लोड हो रहा 700 बोरी गेहूँ जब्त - खरीदी में गड़बड़ी की शिकायतें

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गेहूँ खरीदी की अभी ठीक ढँग से शुरुआत भी नहीं हो पाई है और गड़बड़ी की शिकायतें शुरू हो गई हैं। ऐसे ही एक मामले में राजस्व विभाग की टीम ने जब जाँच की तो बरेला क्षेत्र में किसान के खलिहान से शासकीय बारदानों में भरा गेहूँ ट्रक में लोड हो रहा था। टीम ने प्रकरण दर्ज कर गेहूँ और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है। एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि बरेला के ग्राम पंचायत महगवाँ क्षेत्र से शिकायत मिली थी कि यहाँ कुछ गड़बड़ी हो रही है। शिकायत के आधार पर जब कृषक कृष्ण कुमार दुबे के खलिहान पहुँचकर जाँच की गई तो यहाँ शासकीय बारदाने में लगभग 700 बोरी गेहूँ रखा मिला। इस गेहूँ को ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 1493 में लोड किया जा रहा था। ट्रक ड्राइवर अब्दुल कलाम भी इस मामले में न तो कोई दस्तावेज दिखा पाया और न ही गेहूँ के संबंध में कोई जानकारी दी। टीम ने गेहूँ और ट्रक दोनों की जब्त बनाई। जिसमें से 550 बोरी गेहूँ ट्रक में भरकर थाना बरेला के सुपुर्द किया गया एवं लगभग 150 बोरी गेहूँ प्रबंधक सहकारी समिति पिंडरई की सुपुर्दगी में दिया गया है। पूछताछ में कृषक ने बताया कि यह बारदाना उसे राय वेयर हाउस से मिले हैं। इस दौरान नायब तहसीलदार, पटवारी व कोटवार सहित अन्य मौजूद रहे।
Created On :   24 April 2021 3:39 PM IST