गायवड मोड़ पर कार-ऑटो की भिड़ंत में 8 घायल

8 injured in car-auto collision at Gaivad turn
गायवड मोड़ पर कार-ऑटो की भिड़ंत में 8 घायल
हादसा गायवड मोड़ पर कार-ऑटो की भिड़ंत में 8 घायल

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). कारंजा-मंगरुलपीर मार्ग पर गायवड मोड़ के समीप कार और आटो के बीच हुई भिडंत में 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए । रविवार 8 जनवरी को सुबह हुई इस दुर्घटना में कार का भारी नुकसान हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कारंजा से मंगरुलपीर की ओर जा रही कार क्रमांक MH 37 V 9592 के सामने गायवड मोड़ पर आटो क्रमांक MH 30 G 6978 अचानक सामने आने के कारण कार और आटो की भिडंत हो गई । इस हादसे मंे कार व आटो में सवार 8 लोग गंभीर रुप से घायल होने की जानकारी मिली है । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वेदांत एम्बुलेन्स के चालक शंकर रामटेके और नवनिर्मान एम्बुलेन्स के चालक विनोद खोंड एम्बुलेन्स लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल पहुंचाया । घायलों में कमलाबाई अंभोरे (60), वेणुबाई लोखंडे (60), इंदुबाई लोखंडे, वृषभ लोखंडे (8), शिवज्ञा लोखंडे (8), खुशी लोखंडे(8) और आदिति लोखंडे (10) का समावेश होने की जानकारी मिली है ।
 

Created On :   9 Jan 2023 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story