कोरोना में माता-पिता गंवाने वाले 800 बच्चों को मिले पांच-पांच लाख

800 children who lost their parents in Corona got five lakh each
कोरोना में माता-पिता गंवाने वाले 800 बच्चों को मिले पांच-पांच लाख
विधान परिषद प्रश्नोत्तर कोरोना में माता-पिता गंवाने वाले 800 बच्चों को मिले पांच-पांच लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण माता-पिता दोनों अभिभावकों को गंवाने वाले 800 अनाथ बच्चों के नाम पर 5 लाख रुपए की फिक्स डिपॉजिट कराया गया है। इसमें मराठवाड़ा संभाग के 94 बच्चों का समावेश है। 21 साल पूरा होने के बाद संबंधित राशि ब्याज सहित बच्चों को उपलब्ध करा दी जाएगी। राज्य के महिला व बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने विधान परिषद में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है। 

लोढ़ा ने बताया कि मराठवाड़ा संभाग के 8 जिलों में कोरोना के प्रभाव के कारण एक अथवा दोनों अभिभावकों को गंवाने वाले 2099 बच्चों के लिए बालसंगोपन योजना लागू की गई है। इसके तहत बच्चों के पोषण व शिक्षा खर्च के लिए प्रति लाभार्थी हर महीने 1100 रुपए प्रदान किए जाते हैं। कांग्रेस सदस्य प्रज्ञा सातव, अभिजीत बंजारी,राकांपा सदस्य बाबाजानी दुर्राणीसहित अन्य सदस्यों ने इस बारे में सवाल पूछा था।

नागपुर मेडिकल कालेज के लिए रोबोटिक सर्जरी प्रणाली खरीदने शुरु है टेंडर प्रक्रिया

राज्य के हाफकिन महामंडल के माध्यम से नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी प्रणाली खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की कार्यवाही चल रही है। रोबोटिक यूनिट के लिए आवश्यक अतिरिक्त निधि हाफकिन महामंडल को प्रदान कर दी गई है। विधान परिषद में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने यह जानकारी दी। भाजपा सदस्य प्रवीण दटके और प्रवीण दरेकर ने इस बारे में सवाल पूछा था। महाजन ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी की टेंडर प्रक्रिया को लेकर हाफकिन महामंडल के खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल की गई थी। लेकिन अदालत ने संबंधित याचिका को खारिज कर दिया है। अब रोबोटिक सर्जरी प्रणाली के लिए हाफकिन महामंडल के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की कार्यवाही शुरू है।

मराठवाडा वॉटर ग्रिड के तहत परियोजना को मिली मंजूरी

प्रदेश सरकार ने मराठवाड़ा वॉटर ग्रीड योजना के तहत परतुर, मंठा, पैठण, गंगापुर-वैजापुर, सिल्लोड, जलकोट-उदगीर, हदगाव-हिमायतनगर और भोकर-अर्धापुर-मुदखेड की परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई है। इन परियोजनाओं का काम शुरू करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। विधान परिषद में राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है। सदन के भाजपा सदस्य सुरेश धस ने इस बारे में सवाल पूछा था।

भोरगड और झिल्पा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होगी नियुक्ति

नागपुर के काटोल तहसील के भोरगड और झिल्पा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदों सृजन के लिए जिला परिषद के जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य आयुक्तालय को प्रस्ताव भेज दिया है। पदों के सृजन को मंजूरी जल्द प्रदान कर दी जाएगी। विधान परिषद में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। सदन के भाजपा सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले ने इस संबंध में सवाल पूछा था। सावंत ने बताया कि फिलहाल भोरगड में एलोपैथिक दवाखाना और झिल्पा में आयुर्वेदिक दवाखाना शुरू है। इसके जरिए दोनों गांवों के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। दोनों गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचारीसावंगा अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाती है। 

Created On :   28 Feb 2023 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story