800 किलो मांस सहित वाहन जब्त, सड़क पर ऑयल गिरने से फिसलते रहे वाहन चालक

800 kg meat caught including vehicle
800 किलो मांस सहित वाहन जब्त, सड़क पर ऑयल गिरने से फिसलते रहे वाहन चालक
800 किलो मांस सहित वाहन जब्त, सड़क पर ऑयल गिरने से फिसलते रहे वाहन चालक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्थानीय जूना पुलिस थाना अंतर्गत वारिसपुरा परिसर में 18 फरवरी की रात को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन पकड़ा। जिसमें 800 किलो मवेशियों का कटा हुआ मांस लादा गया था लेकिन, पुलिस को देखते ही आरोपी वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कामठी के जूना पुलिस थाने के डीबी पथक के किशोर गांजरे, अश्वजीत फुले, रोशन पाटील और पवन गभजिये पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस बीच 18 से 19 फरवरी की रात को पुलिस को मारोती सुजुकी सुपर कॅरी गाड़ी क्रमांक एमएच-38, एएम-5432 पर संदेह हुआ। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो अपना वाहन वारिसपुरा मस्जिद चौक में प्रवेश कर वहां अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में कटे हुए मवेशियों का करीब 800 किलो मांस जिसकी कीमत 96 हजार रुपए बताई गई रखा हुआ था। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाने में लाकर कटे हुए मांस के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए हैं। मांस की कीमत 96 हजार रुपए और गाड़ी कीमत 3 लाख रुपए इस प्रकार कुल 3 लाख 96 हजार रुपए का माल जब्त कर फरार आरोपी वाहन चालक, गाड़ी मालिक तथा माल मालिक के खिलाफ धारा 11 (1) (ल) भारतीय प्राणियों का निर्दयता से वहन करना प्रतिबंधक अधिनियम 1960, सहधारा 5 (क), 9 (ब) महाराष्ट्र प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1995 सुधार कानून 2015 के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई नागपुर शहर पुलिस के परिमंडल पांच के पुलिस उपायुक्त निलोत्पल, सहायक पुलिस आयुक्त कामठी राजरतन बंसोड़ के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाले के नेतृत्व में की गई।

सड़क पर ऑयल गिरने से फिसलते रहे वाहन चालक

सदर के माउंट रोड पर सड़क पर ऑयल गिरने से कई वाहन चालक फिसलकर गिर पड़े। कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। बुधवार की दोपहर करीब सवा दो बजे के दौरान लीकेज होने से किसी टैंकर से ऑयल सड़क पर गिर गया था। ऑयल गिरने के कारण कई दोपहिया चालक वाहन फिसलने से िगरने लगे थे। कुछ लोग एक-दूसरे के ऊपर भी गिरे। जिन्हें मामूली चोट भी अाई हैं। इस बीच किसी ने फोन कर घटित प्रकरण की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। वहां से सूचना प्राप्त होते ही दमकल विभाग एक वाहन के साथ मौके पर पहुंचा था। दमकल विभाग ने सड़क को साफ करने के बाद मार्ग से सुचारु रूप से यातायात संचालन हुआ। हालांकि ऑयल गिरने से घायल वाहन चालकों में कुछ देर हड़कंप मचने से जाम की स्थिति बन गई थी।
 

Created On :   20 Feb 2020 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story