जबलपुर में 808 हुए कोरोना के मरीज - 5 स्वयंसेवकों सहित 29 नए पॉजिटिव, दो की मौत

808 corona patients in Jabalpur - 29 new positives including 5 volunteers, two killed
जबलपुर में 808 हुए कोरोना के मरीज - 5 स्वयंसेवकों सहित 29 नए पॉजिटिव, दो की मौत
जबलपुर में 808 हुए कोरोना के मरीज - 5 स्वयंसेवकों सहित 29 नए पॉजिटिव, दो की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मुख्यालय राइट टाउन स्थित केशव कुटी से रविवार को पांच और स्वयं सेवक कोरोना संक्रमित पाए गए, इन सभी की उम्र 50 साल से अधिक है। दो लोगों में संक्रमण के लक्षण मिलने पर उन्हें मेडिकल में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। गौरतलब है कि शनिवार को यहां 14 स्वयं सेवकों के संक्रमित पाए जाने के बाद दूसरों की जांच कराई गई थी। रविवार को शिव नगर निवासी कोरोना संक्रमित 74 वर्षीय तथा  सेंट्रल स्कूल के पास सर्वेन्ट क्वार्टर में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग की सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हुई। बीते चार दिन में 128 नए मरीज मिले हैं, वहीं इन दिनों में 3 की मौतें हुईं। स्वयं सेवकों में 73 वर्ष के बुजुर्ग हैं तथा अन्य चार की उम्र 65, 63, 53 व 50 साल है।
अन्य नए संक्रमितों में पुलिस विभाग के साइबर सेल में कार्यरत डीआईजी ऑफिस के सामने नेशनल कॉलोनी निवासी 38 साल का व्यक्ति संक्रमित मिला है, इनके अलावा मानेगांव पटेल नगर निवासी 64 साल के बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए।  इनके अलावा निजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत पनागर निवासी 31 वर्ष की महिला, एसएएफ छठवीं बटालियन के 45, 31 एवं 34 वर्ष के जवान, जीआरपी लाइन कांचघर निवासी 27 वर्षीय कांस्टेबल, पंजाब बैंक कॉलोनी में एक परिवार की 55 साल की महिला और 36 वर्ष का पुरुष शामिल है। इनके अलावा लेबर चौक मेहता पेट्रोल पम्प के पास जेडीए कॉम्प्लेक्स में रहने वाले पूर्व में संक्रमित के परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनमें अन्य सदस्यों के साथ ही 12 साल के दो बच्चे भी हैं। इनके अलावा दीक्षित कॉलोनी श्रीराम कॉलेज रोड निवासी निगम का सहायक राजस्व निरीक्षक भी कोरोना संक्रमित मिला है।
अन्य संक्रमितों में  मदर टेरेसा नगर तिलहरी निवासी 43 साल का पुरुष, कृतिका कॉम्प्लेक्स नेपियर टाउन निवासी 58 साल का व्यक्ति, जीसीएफ के सुरक्षा विभाग में कार्यरत शारदा नगर न्यू कंचनपुर अधारताल निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, छोटी ओमती उडिय़ा मोहल्ला निवासी पूर्व संक्रमित की पत्नी, अम्बेडकर कॉलोनी शांति नगर निवासी 40 साल की महिला, गुप्तेश्वर वार्ड निवासी 57 वर्षीय पुरुष तथा जसूजा सिटी धनवंतरि नगर निवासी थोक दवा विक्रेता 43 साल का पुरुष शामिल हैं। इनके अलावा सेंट्रल स्कूल के पास सर्वेन्ट क्वार्टर में रहने वाला 70 साल के वृद्ध जिनकी उपचार के दौरान रात में मौत हुई, उनकी कोरोना रिपोर्ट रविवार को ही पॉजिटिव आई। वे दो दिन पहले रेलवे अस्पताल से मेडिकल रेफर किए गए थे, जहां सस्पेक्टेड वार्ड में उनका उपचार चल रहा था। चिकित्सकों के अनुसार उनमें निमोनिया और मल्टी आर्गन फेलियर के लक्षण थे तथा वेंटिलेटर सपोर्ट दिया जा रहा था।

 

Created On :   20 July 2020 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story