- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- ई-टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले...
ई-टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले 9 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज चुघ, रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त एस.डी देशपांडे के मार्गदर्शन में 22 व 23 नवंबर को मंडल स्तर पर पर्सनल यूजर आईडी पर रेल आरक्षित टिकट अवैध तरीकों से बनानेवाले दलालों के खिलाफ विशेष कार्रवाई अभियान चलाया गया। इस विशेष कार्रवाई अभियान में नागपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों द्वारा अपने-अपने क्षेत्राधिकार के रेल टिकट बनाने वाले दुकानों की जांच की गई। इस समय रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भंडारा में 2 मामले, गोंदिया में 2, डोंगरगढ़ में 1, राजनांदगांव में 1, छिंदवाड़ा में 1, नैनपुर में 2 इस प्रकार कुल आरोपियांे के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में आगामी दिनों में होनेवाली 7 यात्रा टिकट सहित कुल 109 टिकट जब्त की गई। जिसकी कुल राशि 1 लाख 47 हजार 977 रुपए आंकी गई। साथ ही अवैध टिकट को बनाने में प्रयुक्त सामग्री कम्प्यूटर सिस्टम, लॅपटाप, मोबाइल आदि जब्त किया गया। उपरोक्त सभी 9 मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को कानूनी कार्रवाई कर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया है। इस समय वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ द्वारा यात्रियों से आह्वान किया गया है कि रेल यात्रा के लिए यात्रा टिकट रेलवे काउंटर अथवा अधिकृत एजेंट से ही प्राप्त करें एवं अनाधिकृत टिकटों के व्यापार करने वाले दलालों से टिकट खरीदकर यात्रा करने से एवं यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से बचे। रेल टिकटों का अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
Created On :   26 Nov 2021 6:53 PM IST