9 लाख 75 हजार मतदाता कल करेंगे फैसला

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नगर सरकार का चुनावी प्रचार थमा 9 लाख 75 हजार मतदाता कल करेंगे फैसला

डिजिटल डेस्क जबलपुर। करीब 5 सालों बाद हो रहे नगरीय निकाय चुनावों का प्रचार सोमवार की शाम 5 बजे समाप्त हो गया। प्रचार के अंतिम दिन रैलियों, सभाओं और तूफानी जनसम्पर्क की धूम रही। अब सबकी नजर बुधवार 6 जुलाई पर टिकी है, जब सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। शहर के 79 वार्डों के पार्षदों और महापौर के लिए कुल 9 लाख 75 हजार मतदाता मतदान करेंगे। पार्षदों के लिए 364 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि महापौर पद के िलए कुल 11 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान पूर्व जो व्यवस्थाएँ होनी चाहिए, उसमें जिला प्रशासन की सुस्ती नजर आ रही है। न तो अभी तक वार्डों में मतदान पर्ची का वितरण ही कराया गया है, बूथों का डिवीजन सही नहीं हुआ है जिससे किसी बूथ पर 6 सौ मतदाता हैं तो किसी पर 12 या 13 सौ। ऐसे में मतदाताओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है।
नगरीय निकाय चुनावों के नामांकन 11 जून से भरने शुरू हुए थे और स्क्रूटनी, नाम वापसी के बाद 22 जून को अंतिम सूची का प्रकाशन िकया गया था। प्रथम चरण में नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका परिषद पनागर, सिहोरा, बरेला और भेड़ाघाट में 6 जुलाई को मतदान होगा और मतगणना 17 जुलाई को होगी जबकि शहपुरा, मझौली, कटंगी और पाटन में 13 जुलाई को वोटिंग होगी और मतगणना 18 जुलाई को की जाएगी।
सामान्य अवकाश घोषित
राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण 6 जुलाई और द्वितीय चरण 13 जुलाई को होने वाले मतदान के दिन संबंधित क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही संबंधित क्षेत्रों में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। वहीं श्रमायुक्त ने नगरीय निकायों के चुनाव के मद््देनजर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के उद्योगों, कारखानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों एवं स्थापनाओं में कार्यरत कामगारों को मताधिकार की सुविधा देने की दृष्टि से उन्हें मतदान के दिन काम पर चार घंटे देरी से आने अथवा चार घंटे जल्दी जाने या बीच में चार घंटे अनुपस्थित रहने की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं।पी-3

 

Created On :   4 July 2022 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story