जिले में मिले 9 नए संक्रमित - उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी
डिजिटल डेस्क, गोंदिया . पिछले लगभग एक वर्ष से कोरोना संक्रमण से छुटकारा पाने से जिलावासीयों का जीवन सामान्य रूप से चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के कारण आम नागरिकों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का भी टेंशन बढ़ने लगा है। जिले में 12 अप्रैल को 9 नए कोरोना एक्टिव मरीज पाए गए है। इन्हें मिलाकर अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। जिनमें से 26 मरीजों का उपचार गृह अलगीकरण में किया जा रहा है। जबकि 2 मरीजों काे अस्पताल मंे इलाज के लिए भरती कराया गया है। फिलहाल जो 28 एक्टिव मरीज है, उनमें गोंदिया तहसील के 15, तिरोड़ा के 2, आमगांव का 1,
सालेकसा के 3, देवरी का 1 एवं अर्जुनी मोरगांव के 6 मरीजों का समावेश है। फिलहाल गोरेगांव, सड़क अर्जुनी तहसील में कोई एक्टिव मरीज नहीं है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से घबराने की बजाए सतर्कता बरतते हुए मास्क लगाने एवं भीड़भाड़ में न जाने के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आव्हान किया है।
Created On :   13 April 2023 7:36 PM IST