मवेशी तस्करों के चंगुल से छुड़वाए 98 मवेशी
डिजिटल डेस्क, यवतमाल. स्थानीय अपराध शाखा के दल ने मवेशी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए सात वाहनों से कुल 58 मवेशियों को छुड़ा लिया। इनमें से तीन बछड़े मृत पाए गए । बुधवार तड़के पांच बजे की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। यह मवेशी कलंब से नांदेड़ की ओर ले जाए जाने की बात कही जा रही है। इस कार्रवाई में 6 बोलेरो पिकअप, 1 आयशर और एक झायलों वाहन ऐसे कुल 8 वाहन जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में कलंब निवासी विशाल जवादे (27), कुरेशीपुरा कलंब निवासी आबिद खा मजीद खा (37), शेख शाहरुख शेख खलील (27), तनविरोद्दीन इमामोद्दीन काजी (22), निकेश सातपैसे (25), मोहम्मद इर्शाद मोहनिफ (40),चिमूर निवासी विशाल सहारे (23), धमोड़ी निवासी दिनेश नाईक (32), कलंब निवासी अब्दुल अजीम अब्दुल खालिद (32), राजेश टेकाम (28), गणेश ठाकरे (19), रालेगांव निवासी हरीश चाहार (23), रूपेश छत्ताणी (23), कलंब निवासी वसीम अहमद अब्दुल हमीद (32), उमरखेड़ निवासी शेख सोहेल शेख शफी (23), शेख निसार शेख शब्बीर (43), हिंगणघाट निवासी शेख सादिक अब्दुल खालीक(35), मोहम्मद जावेद मोहम्मद शरीफ(41), शेख अहेफाज शेख इरफान(26), शेख कामिल शेख महेबूब(22), मोहम्मद इलियास अब्दुल वहाब(37), मोहम्मद शफी माेहम्मद शरीफ कुरैशी(51), मोहम्मद तौफिक मोहम्मद शरीफ करैशी (27), शेख इरफान शेख रमजान(50) का समावेश है। एलसीबी को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों को निर्दयता से वाहनों में ठूंसकर कलंब से आर्णी मार्ग होकर नांदेड़ के बूचड़ खाने ले जाया जा रहा है। इस पर दल ने जाल बिछाकर बुधवार तड़के पांढरकवड़ा मार्ग पर श्मशान भूमि के सामने 6 बोलेरो पिकअप, 1 आयशर, अन्य एक वाहन पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 22 मोबाइल फोन, 11 हजार रुपए नकद और 8 वाहन समेत कुल 52 लाख 46 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया है। इसमें एक चार पहिया वाहन चालक इन सब वाहनों के सामने चलकर उन्हें पुलिस की जानकारी दे रहा था। इस कारण यह वाहन भी पकड़ा गया। यह कार्रवाई एसपी डा. पवन बन्सोड, अतिरिक्त एसपी पीयुष जगताप के मार्गदर्शन में एपीआई विवेक देशमुख, राहुल गुहे, साजिद सैयद, बंडू डांगे, अजय डोले, रूपेश पाली, राहुल गोरे, निलेश राठोड, ऋतुराज मेड़वे, धनंजय श्रीरामे, रजनीकांत मड़ावी, जितेंद्र चौधरी आदि ने की।
Created On :   23 March 2023 7:56 PM IST