कोराडी-खापरखेडा बिजली संयंत्रों की 98 लाख की बैंक गारंटी जब्त प्रदूषण की नहीं मिली शिकायत

98 lakh bank guarantee of Koradi, Khaparkheda power plants seized No complaint of pollution received
कोराडी-खापरखेडा बिजली संयंत्रों की 98 लाख की बैंक गारंटी जब्त प्रदूषण की नहीं मिली शिकायत
विधानसभा प्रश्नोत्तर कोराडी-खापरखेडा बिजली संयंत्रों की 98 लाख की बैंक गारंटी जब्त प्रदूषण की नहीं मिली शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर जिले में स्थित कोराडी और खापरखेडा बिजली संयंत्रों द्वारा नियमों के उल्लंघन के चलते बैंक में गारंटी के तौर पर जमा 98.50 लाख रुपए जब्त कर लिए गए है। हालांकि इस संयंत्रों से निकली फ्लाय एश (राख) के चलते आसपास के 21 गावों में जल और वायु प्रदूषण की कोई शिकायत सरकार को नहीं मिली है। मंत्री दीपक केसरकर ने प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में विधानसभा में यह जानकारी दी। कांग्रेस के विकास ठाकरे, प्रतिभा धानोरकर, यशोमति ठाकुर आदि सदस्यों के सवालों के जवाब में मंत्री केसरकर ने बताया कि प्रदूषण कम करने के लिए कोयला धोकर इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही कंपनी की ओर से संयंत्र से निकलने वाली राख का इस्तेमाल करने के लिए सीमेंट का कारखाना लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। 

182 विद्यार्थियों को स्वाधार योजना का लाभ जल्द

बुलढाणा जिले में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना का लाभ अब तक जिन 182 विद्यार्थियों को नहीं दिया जा सका है उन्हें इस साल 31 मार्च कर इसका लाभ दे दिया जाएगा। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री संजय राठौड़ ने यह जानकारी दी। कांग्रेस के राजेश एकड़े के सवाल के जवाब में मंत्री राठौड ने बताया कि इस योजना के लिए 11078 अर्जियां मिलीं थी जिनमें से 1094 को पात्र पाया गया। इसके बाद दिसंबर 2022 में 561, जनवरी 2023 में 351 विद्यार्थियों को स्वाधार योजना का लाभ दिया गया। बाकी बचे हुए 31 मार्च तक योजना का लाभ दे दिया जाएगा। हालांकि लिखित जवाब में कुछ विद्यार्थियों को लाभ न दिए जाने के बावजूद देरी की कई वजह नहीं बताई गई। विपक्ष के नेता अजित पवार, एनसीपी के दिलीप वलसे पाटील, कांग्रेस के नाना पटोले समेत कई विधायकों ने इस पर आपत्ति जताई इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्न को एक दिन के लिए सुरक्षित रख लिया और बुधवार को मामले में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। 


288 आश्रमशालाओं को अनुदान पर विचार

केंद्रीय अनुदान के लिए राज्य की 322 आश्रमशालाओं ने अर्जी दी थी जिनमें से 34 को केंद्र सरकार मानधन देती है। बाकी बची हुई 288 आश्रमशालाओं को वीजेएनटी आश्रमशालाओं की तर्ज पर अनुदान देने को लेकर सरकार जल्द फैसला करेगी। इस मुद्दे पर जल्द ही कैबिनेट की बैठक में विचार किया जाएगा। मंत्री संजय राठौड ने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में यह जानकारी दी। कांग्रेस के विकास ठाकरे, राकांपा के निलेश लंके आदि सदस्यों ने इससे जुड़ा सवाल पूछा था।  

 

Created On :   14 March 2023 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story