- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 6 साल के भीतर लोकल ट्रेनों में चोरी...
6 साल के भीतर लोकल ट्रेनों में चोरी हुए 99 करोड़ के मोबाइल फोन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबईकरों के लिए लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन अब मोबाइल चोरी का अड्डा बन गई है। रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोकल ट्रेन में पिछले 6 साल में 99 करोड 46 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल चोरी हुए हैं। पुलिस के अनुसार साल 2013 से 2018 के बीच लोकल ट्रेन में मोबाइल चोरी के 59 हजार 904 मोबाइल मामले दर्ज किए गए हैं। चोरी गए मोबाइल फोन की कीमत 99 करोड़ 46 लाख के करीब है।
10 प्रतिशत मोबाइल फोन ही लगे हाथ
सूचना के अधिकार के तहत मिली इस जानकारी के अनुसार पुलिस को चोरी हुए मोबाइल में से सिर्फ दस प्रतिशत के करीब यानी आठ हजार आठ सौ 68 मोबाइल खोजने में सफलता मिली है। इस लिहाज से पुलिस को अब तक दस करोड़ रुपए की कीमत तक फोन मिले हैं। आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने रेलवे पुलिस से साल 2013 से साल 2018 के बीच लोकल ट्रेन में मोबाइल चोरी के मामलों व चोरी गए मोबाइल को खोजने में मिली सफलता के विषय में जानकारी मांगी थी। आरटीआई के तहत चोरी गए मोबाइल की कीमत का भी ब्यौरा मांगा गया था। शेख को आरटीआई के तहत मिली जानकारी में लोकल ट्रेन से 99 करोड 46 लाख के मोबाइल चोरी होने की बात साल 2013 में एक हजार 45 मोबाइल चोरी हुए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक साल 2013 में रोजाना तीन मोबाइल चोरी होते थे। जबकि साल 2014 में मोबाइल चोरी का आंकड़ा बढ़कर एक हजार 518 तक पहुंच गया।
लगातार बढ़ रहा आंकड़ा
वर्ष 2015 में मोबाइल चोरी की संख्या दो हजार 92 तक पहुंच गया। साल 2016 में मोबाइल चोरी के मामले में थोड़ी गिरावट आई। इस साल दो हजार नौ मोबाइल फोन चोरी हुए। साल 2017 में मोबाइल चोरी के आकड़ों में काफी तेजी से इजाफा हुआ, इस वर्ष 20 हजार 734 मोबाइल फोन चोरी हुए। जबकि साल 2018 में कुल 32 हजार 476 मोबाइल फोन चोरी हुए। इस तरह से साल 2013 से 2018 के बीच कुल 59 हजार 904 फोन चोरी हुए। जिनकी कीमत 99 करोड़ 46 लाख रुपए है। इन आकड़ों के अनुसार साल 2013 में रोजाना 3 मोबाइल चोरी होते हैं। साल 2014 में रोजाना चार मोबाइल गायब होते थे। वर्ष 2015 व 2016 में रोजाना 6 मोबाइल चोरी होते थे, लेकिन साल 2017 में रोजना मोबाइल चोरी का आकड़ा 57 पहुंचा गया और 2018 में रोजना मोबाइल चोरी का आंकड़ा 89 तक पहुंच गया।
यह जानकारी हासिल करने वाले शेख ने मांग की है कि लोकल ट्रेन में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाए। जो मोबाइल चोरी में लगे गिरोह पर शिकंजा कस सके।
वर्ष चोरी गए मोबाइल (संख्या)
2013 1045
2014 1518
2015 2092
2016 2009
2017 20,734
2018 32476
Created On :   2 March 2019 6:31 PM IST