चंद पलों में दर्दनाक मौत, सड़क के गड्ढे ने ली मशहूर बाइकर की जान

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 8:04 AM IST
चंद पलों में दर्दनाक मौत, सड़क के गड्ढे ने ली मशहूर बाइकर की जान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अच्छी खासी मरम्मत होने के बाद भी बारिश के सीजन में सड़क के गड्ढे लोगों की जान के दुश्मन बन जाते है। मशहूर महिला बाइकर जागृति होगले (Jagriti hogale) की सड़क के एक गड्ढे ने जान ले ली। 35 वर्षीय होगले बाइक राइडिंग के लिए मुंबई से पालघर के जव्हार के लिए निकलीं थीं। तभी रास्ते में एक गड्ढे में उनकी बाइक का पहिया अटक गया और वह गिर गईं। बताया जा रहा है कि उसी उस रोड से एक ट्रक गुजर रहा थाए जिसकी चपेट में जागृति आ गईं और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के वक्त होगले के साथ तीन अन्य बाइक राइडर भी मौजूद थे जो बुलेट में सवार थे। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही जागृति हादसे का शिकार हो चुकीं थी।
Created On :   24 July 2017 7:58 AM IST
Next Story