भाई ने ईंट मार किया घायल

A brother injured by hitting a brick
भाई ने ईंट मार किया घायल
गोंदिया भाई ने ईंट मार किया घायल

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। देवरी पुलिस थानाअंतर्गत ग्राम सुरतोली में मामूली बात से उपजे विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर ईंट मार घायल किए जाने की घटना गुरुवार, 30 दिसंबर की दोपहर 2 बजे घटित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, देवरी तहसील के सुरतोली निवासी भरतरामसिंह पवार के दो बेटे है। बुधवार ही दोपहर करीब 2 बजे के दौरान भरतरामसिंह का छोटा बेटा अमितसिंह पवार(39) पिता के घर पहुंचा। उसने पिता से धान की 15 बोरी की मांग की। जिसे पिता भरतराम ने नकारते हुए देने से मना किया। इस बात पर पिता-पुत्र में विवाद शुरू हो गया। शोरगुल सुन भरतराम का बड़ा बेटा योगेन्द्र पवार घर पहुंचा। उसने धान पर तुम्हारा कोई हक नहीं, ऐसा कहते हुए आंगन में पड़े ईंट को उठाकर छोटे भाई अमित के सिर पर मारकर उसे घायल कर दिया। फरियादी अमितसिंह पवार की शिकायत पर देवरी पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 324, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस हवालदार कठाणे कर रहे है। 

Created On :   31 Dec 2021 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story