सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सर्किट हाउस के पास ट्रक चालक के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है

A case of indecency with the truck driver has come to light near Circuit House.
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सर्किट हाउस के पास ट्रक चालक के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है
सतना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सर्किट हाउस के पास ट्रक चालक के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सर्किट हाउस के पास ट्रक ड्राइवर से अड़ीबाजी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पतेरी निवासी पप्पू पांडेय पुत्र रमेश पांडेय 43 वर्ष, मंगलवार रात को ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक खड़ा कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी साढ़े 9 बजे सर्किट हाउस के पास आरोपी सतीश शुक्ला, अंशू उरमलिया और मुन्ना मटेहना ने रास्ता रोककर शराब के लिए पैसे मांगे, मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पीडि़त जब बाइक से भागा तो पीछा कर बस स्टैंड के पास फिर से रोककर पिटाई की। पीडि़त किसी तरह जान बचाकर घायल हालत में कोतवाली पहुंचा, जहां उसका बयान और मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Created On :   17 Aug 2022 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story