नवेगांव के जंगल में प्रेमी के सामने किया युवती से रेप

A girl was raped in front of a lover in the forest of Navegaon
नवेगांव के जंगल में प्रेमी के सामने किया युवती से रेप
नवेगांव के जंगल में प्रेमी के सामने किया युवती से रेप

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कुही पुलिस स्टेशन अंतर्गत नवेगांव ईसापुर के जंगल में एक 19 वर्षीय युवती से उसके प्रेमी के सामने एक युवक ने दुष्कर्म किया। । पीड़िता की शिकायत पर कुही पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है।  घटना के बाद इसकी  शिकायत पीड़िता ने 21 मार्च को पुलिस स्टेशन कोतवाली नागपुर शहर में दर्ज कराई। चूंकि घटनास्थल कुही पुलिस स्टेशन अंतर्गत था, शिकायत कुही पुलिस को देने के बाद कुही पुलिस ने कुही शहर के पांच युवकों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के नाम आकाश गुलाबराव लेंडे (26), सुनील उर्फ सुमित यशवंत गवली (27), सूरज बंडू मने (22), चंद्रशेखर रवींद्र कढ़व (19), पंकज विलास कुथे (32), सभी कुही निवासी हैं।

परेड में आरोपियों को पहचान लूंगी : पीड़िता 
शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि, यह पांचों युवक  मेरे लिए अनजान थे, लेकिन जब भी मेरे सामने इन युवकों को लाया जाएगा तो मैं उन्हें पहचान लूंगी। यह जानकारी पीड़िता युवती ने नागपुर शहर पुलिस को दी है। प्रकरण में कुही पुलिस ने रविवार की दोपहर शिकायत मिलते ही जांच करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (ड), 506 के तहत अपराध दर्ज किया  गया है। आगे की जांच नागपुर पुलिस अधीक्षक व उप-विभागीय पुलिस अधिकारी पूर्णिमा तावरे के मार्गदर्शन में कुही के पुलिस निरीक्षक पंजाबराव परघणे और एपीआई घुटके कर रहे हैं।

पीछा करते हुए जंगल में पहुंचे आरोपी
पीड़ित युवती ने शिकायत में बताया है कि, घटना के दिन वह नागपुर से अपने प्रेमी मित्र मिथुन राजहंस चिमनकर, कुही निवासी से मिलने मंगलवार को कुही आई थी। दोनों कुही से दक्षिण दिशा में तीन से चार किमी की दूर नवेगांव ईसापुर के जंगल क्षेत्र में घूम रहे थे। इस दौरान 18 से 23 वर्ष की आयु के युवक उनका पीछा करते हुए जंगल में पहंुचे। वहां आरोपी दोनों को जंगल में भीतर ले गए। वहां इन युवकों ने प्रेमी मित्र मिथुन पीटा और उनमें से एक युवक ने जबरन दुष्कर्म किया।

Created On :   23 March 2020 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story