जाको राखे साईंयां : हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक बाल-बाल बचा 

A Mentally disordered youth climbed on the high voltage tower
जाको राखे साईंयां : हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक बाल-बाल बचा 
जाको राखे साईंयां : हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक बाल-बाल बचा 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जाको राखे साईयां मार सके ना कोय, यह कहावत उस वक्त सच होती दिखाई दी, जब मानसिक रूप से बीमार युवक बिजली के टॉवर पर चढ़ गया, लेकिन करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। हालांकि पुलिस और दमकल कर्मियों ने उसे बचाने के लिए पूरा दम लगा दिया। जिसका वीडियो भी वायरल हो चुका है। युवक को टॉवर पर चढ़ते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दा थी। जिसके बाद बिना वक्त गंवाए पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

जगदीश नगर गिट्टी खदान एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर सबसे ऊपर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद युवक को नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। जो जगदीश नगर के हाईटेंशन टॉवर पर सबसे ऊपर चढ़ गया था। हालांकि युवक अपना नाम तक नहीं बता पा रहा है। रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे के दौरान 150 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर हाईटेंशन बिजली के तार हैं। जिसमें हैवी करंट दौड़ रहा है।

यदी युवक उसकी चपेट में आ जाता तो उसका बचना मुश्किल था, लेकिन पुलिस और दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से उसे बचा लिया गया। इस काम में करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर उसे कुशल नीचे उतारा जा सका। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह युवक कौन है। 

Created On :   3 Feb 2019 8:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story