चलती ट्रेन में यात्री ने लगा ली फांसी, शौचालय का दरवाजा तोड़ निकाला शव

A person hanged in train toilet, door was broke near ballarshah station
चलती ट्रेन में यात्री ने लगा ली फांसी, शौचालय का दरवाजा तोड़ निकाला शव
चलती ट्रेन में यात्री ने लगा ली फांसी, शौचालय का दरवाजा तोड़ निकाला शव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टेशन से निकली एक्सप्रेस गाड़ी के शौचालय में यात्री ने दुपट्टे से फांसी लगा ली। 2 घंटे से ज्यादा समय होने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलने पर आरपीएफ ने दरवाजा तोड़ा। जिसके बाद मृतक को बाहर निकालकर स्थानीय शासकीय रूग्णालय में भेजा गया। मृतक का नाम जीबान तुडू, उम्र 50 साल बताई जा रही है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। 

मृतक अपने पांच साथियों के साथ मालदाटाउन से मंचेरियल में काम के लिए जा रहा था। गाड़ी नागपुर स्टेशन पर आने तक सब ठीक था। लेकिन ट्रेन 3 बजे के करीब जब रवाना हुई, तब से वो शौचालय गया था। बहुत समय होने के बाद भी जब जीबान बाहर नहीं निकला, तो साथियों ने उसे आवाज लगाई, दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में यात्रियों और साथियों ने जानकारी टीटीई को दी। 

सूचना मिलने के बाद टीटीई ने बल्लारशाह ट्रेन पहुंचने के पहले आरपीएफ को जानकारी दी थी। शाम सवा 5 बजे ट्रेन वहां पहुंचने के बाद दरवाजा तोड़ा गया। भीतर यात्री ने अपने ही दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक ने फांसी क्यो लगाई इसका कारण अभी तक पता नहीं लग सका है। 

Created On :   28 Jan 2019 10:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story