बम धमाके में वेल्डर की मौत, एक जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बम धमाके में कबाड़ी की मौत हो गई, जबकी दूसरा घायल हो गया है। हादसा सोमवार को आउटर रिंग रोड पर महालगांव कापसी के पास बाराद्वारी में हुआ है। जिससे दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसी बीच हादसे का पता चलते ही खोजी दल और पुलिस महकमे के आधा दर्जन अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृत व्यक्ति गुड्डु रतनेरे की उम्र 50 साल थी। जो कामठी रोड उप्पलवाड़ी का निवासी था, जबकी जख्मी सुमीत मरस्कोले वनदेवी नगर का निवासी है। दोनों अब्दुल रसिद नामक व्यक्ति के पास कबाड़ी कारखाने में काम करते हैं।
30 मई 2022 को अब्दुल ने वर्धा जिले के पुलगांव स्थित आर्डनेंस फैक्ट्री से बम के खाली सेल (खोके) खरीदे। सोमवार को काटने का काम गुड्डु और सुमीत कर रहा था। उसी वक्त एक सेल में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना भीषण था कि गुड्डु के चीथड़े उड़ गए। उसका क्षतविक्षत शव देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के रौंगटे खड़े हो गए। इसी बीच जख्मी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल भर्ती किया गया है। मामले को लेकर प्रारंभिक तौर पर कयास लगाया जा रहा है कि संभवत खाली सेलों में एक सेल बारुद से भरा हुआ होगा। इससे यह हादसा हो गया।
Created On :   18 July 2022 9:06 PM IST